Advertisment

Pakistan Train Hijack: 'नरक भेज दिया...' जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर शहबाज शरीफ का सनसनीखेज बयान!

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर पाक PM शहबाज शरीफ ने कहा, "बलूच विद्रोहियों को नरक भेज दिया गया।" पाक सेना ने 35 आतंकियों के खात्मे का दावा किया, जबकि बीएलए ने 100 से ज्यादा बंधकों की मौत का आरोप लगाया।

author-image
Vibhoo Mishra
pak PM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस्लामाबाद, वाईबीएन नेटवर्क।

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए ऐलान किया कि "बलूच विद्रोहियों को नरक भेज दिया गया है।" उनका कहना है कि इस कायराना हरकत से पाकिस्तान का संकल्प कमजोर नहीं होगा।

350 बंधकों को छुड़ाया, 100 से ज्यादा की मौत का दावा

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सेना और बीएलए विद्रोहियों के बीच खूनी संघर्ष के बाद ऑपरेशन खत्म होने का दावा किया गया है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 35 बलूच आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है, जबकि बीएलए का कहना है कि 100 से ज्यादा बंधक मारे गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: अमेरिका ने कहा- 'हम पाकिस्तान के साथ खड़े हैं'

हाईजैक का खौफनाक मंजर

क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर गुडालार और पिरू कोनेरी के बीच सुरंग में हमला हुआ। बीएलए लड़ाकों ने अंधाधुंध फायरिंग और कत्लेआम मचाया। नौ डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोगों को विद्रोहियों ने मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment

बीएलए का पलटवार – अब भी 150 बंधक कब्जे में

बीएलए ने ऑपरेशन खत्म होने के दावे को नकारते हुए कहा कि अभी भी 150 बंधक उनके कब्जे में हैं। उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार को अपने ही सैनिकों की जान की परवाह नहीं है।"

यह भी पढ़ें: क्या थमेगी Russia-Ukraine War, ट्रंप के 30 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव से जेलेंस्की सहमत, पुतिन पर निगाहें

शहबाज शरीफ का कड़ा संदेश

इस हमले के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात कर ऑपरेशन की जानकारी ली और कहा, "हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।" अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान सच में हाईजैक संकट से उबर पाया है या बीएलए के दावों में कोई सच्चाई है?

Advertisment
Advertisment
Advertisment