Advertisment

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: सभी 33 बलूच विद्रोही ढेर, 155 बंधकों को छुड़ाने का दावा

पाकिस्तानी सेना ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है। डॉन न्यूज और जियो न्यूज के अनुसार, अब तक 155 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
pak

Photograph: (Google)

क्वेटा, पाकिस्तान, वाईबीएन नेटवर्क।

पाकिस्तानी सेना ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है। डॉन न्यूज और जियो न्यूज के अनुसार, अब तक 155 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। इस हमले में 27 यात्रियों और एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे "कायराना हरकत" बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अमेरिकाकाबड़ाबयान'यहभयावहकृत्य!'

इससनसनीखेजघटनापरअमेरिकानेकड़ारुखअपनायाहै।इस्लामाबादस्थितअमेरिकीदूतावासने (X) परपोस्टकरतेहुएलिखा

"हमइसआतंकवादीहमलेकीकड़ीनिंदाकरतेहैं।बलूचलिबरेशनआर्मीकोअमेरिकापहलेहीआतंकीसंगठनघोषितकरचुकाहै।हमपीड़ितोंऔरउनकेपरिवारोंकेसाथखड़ेहैं।"

सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे हैं बलूच लड़ाके

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन खबर है कि ट्रेन के अंदर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोही सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे हैं। ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है और दावा किया है कि उन्होंने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है, जबकि 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है। BLA ने यह भी धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे, तो वे सभी बंधकों की हत्या कर देंगे। 
Advertisment

बलूच लड़ाकों ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़ दिया

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है, जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में 27 बलूच लड़ाके मारे गए। बलूच लड़ाकों ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़ दिया, लेकिन ट्रेन में सवार सेना और सुरक्षाबल के जवानों को बंधक बना लिया। रिहा किए गए एक यात्री ने बताया कि उन्हें छोड़ने के बाद वे पैदल चलते हुए करीब तीन घंटे में पनीर स्टेशन पहुंचे। एक अन्य यात्री ने कहा कि वहां का दृश्य बेहद भयावह था और लोग डर से सहमे हुए थे। एक यात्री के अनुमान के मुताबिक, लगभग 250 लोगों को बंधक बनाया गया था, जबकि लड़ाकों की संख्या करीब 1100 थी।

Pakistan में लगातार आतंकी हमलों से हताहतों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि

चीन को सौंप दी है पांच हजार एकड़ जमीन

बलूचिस्तान के जिवानी क्षेत्र का विकास करने के नाम पर पाकिस्तान ने चीन को पांच हजार एकड़ जमीन सौंप दी है। चीन इस जगह का इस्तेमाल सामरिक दृष्टि से करेगा। चीन यहां अपनी सेना का बेस तैयार करेगा। हालांकि अमेरिका और रूस को यह कतई गंवारा नहीं होगा, ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका का निशाना बनना पड़ सकता है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। दूसरी ओर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि बलू‌चिस्तान प्राकृतिक खनिजों के हिसाब से बड़ा खजाना है और पाकिस्तान उनके खजाने का दोहन करता है। 

  • Mar 12, 2025 23:17 IST

    पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: सभी 33 बलूच विद्रोही ढेर, 155 बंधकों को छुड़ाने का दावा

    पाकिस्तानी सेना ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है। डॉन न्यूज और जियो न्यूज के अनुसार, अब तक 155 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। इस हमले में 27 यात्रियों और एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे "कायराना हरकत" बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।



  • Mar 12, 2025 22:37 IST

    'नरक भेज दिया...'— जाफर एक्सप्रेस हाईजैक पर शहबाज शरीफ का सनसनीखेज बयान! 

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए ऐलान किया कि "बलूच विद्रोहियों को नरक भेज दिया गया है।" उनका कहना है कि इस कायराना हरकत से पाकिस्तान का संकल्प कमजोर नहीं होगा।



  • Mar 12, 2025 22:13 IST

    जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: सभी BLA आतंकी ढेर, बंधकों की रिहाई जारी – पाक मीडिया

    पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जाफर एक्सप्रेस हाईजैक में शामिल सभी BLA आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल, बंधकों को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है।



  • Mar 12, 2025 21:14 IST

    पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक! अमेरिका ने कहा- 'हम पाकिस्तान के साथ खड़े हैं'

    इससनसनीखेजघटनापरअमेरिकानेकड़ारुखअपनायाहै।इस्लामाबादस्थितअमेरिकीदूतावासने (X) परपोस्टकरतेहुएलिखा

    "हमइसआतंकवादीहमलेकीकड़ीनिंदाकरतेहैं।बलूचलिबरेशनआर्मीकोअमेरिकापहलेहीआतंकीसंगठनघोषितकरचुकाहै।हमपीड़ितोंऔरउनकेपरिवारोंकेसाथखड़ेहैं।"



  • Mar 12, 2025 17:28 IST

    शहबाज सरकार का नया पैंतरा

    पाकिस्तानी ट्रेन हाईजेक‌ मामले में बेबस शहबाज सरकार ने अब नया पैंतरा चला है कि इसके पीछे भारत का हाथ है। शहबाज के सलाहकार राणा सना उल्लाह ने डॉन चैनल पर बातचीत के दौरान ऐसे मनगढंत आरोप लगाए हैं कि भारत अफगानिस्तान में बैठकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है। तालिबान सरकार आने के बाद से भारत को अफगानिस्तान से घात लगाकर हमला करने की सुविधा मिल रही है।



  • Mar 12, 2025 17:11 IST

    दुनिया के पांच बड़े ट्रेन हाईजेक

    • 1973- डयूविल ट्रेन हाईजेक: फ्रांस में फिरौती की मांग करने वाले एक ग्रुप ने ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
    • 1977- डच ट्रेन हाईजेक: साउथ मोलुक्कुन में अलगाववादियों ने ट्रेन हाईजेक की थी। बाद में डच मरीन एक्शन में छह हाईजेकर्स और दो बंधक मारे गए थे।
    • 1978- इटली ट्रेन हाईजेक: इटली में लुटेरों के एक समूह ने ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
    • 2018- दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस: भारत के बिहार में दानापुर दुर्ग एक्सप्रसे को माओवादियों ने कुछ घंटों के लिए हाईजेक कर लिया था। 
    • 2023- पाकिस्तान में ट्रेन हाईजेक: आतंकवादियों ने पाकिस्तान में एक ट्रेन का अपहरण कर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया था।



  • Mar 12, 2025 16:50 IST

    अभी भी 100 यात्री बीएलए के कब्जे में

    जानकारी के मुताबिक 200 ताबूत क्वेटा स्टेशन पर पहुंचे हैं, इसके अलावा अभी तक करीब 100 यात्री बीएलए के कब्जे में बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने 155 यात्रियों को रेस्क्यू करने का दावा किया है। बीएलए ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि 48 घंटे में यदि राजनैतिक बंदियों को नहीं छोड़ा गया तो ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा।

    taboot



  • Mar 12, 2025 16:39 IST

    न्यूज चैकर ने कहा वीडियो तीन साल पुराना

    पा‌किस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को हाईजेक की गई ट्रेन का वीडियो जारी करने के बीएलए के दावे पर सवाल उठ रहे हैं। न्यूज चैकर का कहना है कि यह वीडियो कम से कम तीन साल पुराना है। ट्वीटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को जनवरी, 2022 का और दूसरे ने अप्रैल, 2022 का बताया है। 2022 में यही वीडियो जारी कर बताया गया था कि बलूचिस्तान के सिबी इलाके में हमले की फुटेज है। 



  • Mar 12, 2025 16:31 IST

    बंधकों को छुड़ाने की चार कोशिशें नाकाम

    पाकिस्तान ट्रेन हाईजेक में ताजा अपडेट आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना अब तक ट्रेन बंधकों को छुड़ाने के ल‌िए चार बार कोशिशें कर चुकी है, लेकिन सेना को कामयाबी हाथ नहीं लगी है। बीएलए ने पाकिस्तानी फौजियों को बंधक भी बनाया है। हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि 155 ट्रेन यात्री अब तक रेस्क्यू किए जा चुके हैं, लेकिन बीएलए का कहना है कि महिलाओं और बच्चों को हमने छोड़ा है। पाकिस्तानी सेना की अब तक चार कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। इनमें 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।



  • Mar 12, 2025 16:26 IST

    पाकिस्तान के हाथ से निकला बलूचिस्तान

    BLA की नेता और बलूचिस्तान के पूर्व सीएम अख्तर मेंगल ने कहा है कि अब बलूचिस्तान के कब्जे में एक इंच जमीन भी नहीं बची है। पाकिस्तान यह लड़ाई हा चुका है। दूसरी ओर बीएलए ने बताया है कि उन्होंने अब तक 30 पाकिस्तानी सैनिक मार दिए हैं। पाकिस्तानी सेना ने गोली चलानी बंद नहीं की तो हम बंधकों को मौत की नींद सुला देंगे। इसके साथ ही बीएलए ने यह भी कहा कि जिन महिलाएं और बच्चे आजाद हुए हैं, उन्हें बीएलए ने करूणा के आधार पर खुद आजाद किया। पाकिस्तानी सेना गलत सूचना दे रही है कि इन्हें रेस्क्यू किया गया है और बीएलए ने महिलाओं और बच्चों को ढाल बना रखा था, ऐसा बिल्क‌ुल नहीं है।



  • Mar 12, 2025 16:14 IST

    क्वेटा स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत पहुंचे

    पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा हाईजेक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के मामले में ताजा अपडेट है। क्वेटा स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत पहुंचे ह‌ैं। पाकिस्तान ने क्वेटा के लिए रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।



  • Mar 12, 2025 15:51 IST

    सुरंग में बंधक है ट्रेन, ऊपर मंडरा रहे पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर

    बीएलए ने पाकिस्तानी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बीएलए की मांग है कि उनके राजनैतिक बंदियों को रिहा करने के लिए पाकिस्तान के पास केवल 48 घंटे हैं। क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को खैबर- पख्तूनख्वा बंधक बना लिया था। इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। बीएलए ने धमकी दी है कि यदि राजनैतिक कैदियों को नहीं छोड़ा गया तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।



  • Mar 12, 2025 15:44 IST

    बीएलए ने कहा, एक गोली के जवाब में 10 हत्या करेंगे

    पाकिस्तान के बोलान में ट्रेन हाईजेक का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बड़े कड़क अंदाजा में पाकिस्तानी सेना और सरकार धमकी दी है। जल्दी ही हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो पाकिस्तानी सेना ऐसे ही गोलीबारी करती रही तो हम एक गोली के जवाब में बंधकों की हत्या करना शुरू कर देंगे।



Advertisment
Advertisment