Advertisment

पाकिस्तानी सेना का दावा- घुसपैठ कर रहे 30 आतंकियों को ढेर किया

पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे पाकिस्तानी सेना ने नाकाम कर दिया।

author-image
Pratiksha Parashar
Afganistan BOarder, pakistan ne ghuspaiyhiyon ko mara

फाइल फोटो, गूगल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कपाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है। पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। 

Advertisment

उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिश 

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) के मुताबिक, दो और तीन जुलाई की दरमियानी रात को उत्तरी वजीरिस्तान के हसन इलाके में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे पाकिस्तानी सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

गुलाम खान सीमा अस्थायी रूप से बंद

Advertisment

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हालिया सुरक्षा खतरों के मद्देनजर अफगानिस्तान से सटी एक अहम सीमा चौकी, गुलाम खान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यह फैसला उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और सीमावर्ती इलाकों में हुई झड़पों के बाद लिया गया। हमले में 13 सुरक्षाकर्मियों की जान गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। इस बीच, अफगान सीमा बलों के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने भी सीमा बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस फैसले को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। Pakistan news | terrorist

Pakistan news terrorist
Advertisment
Advertisment