/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/pakistan-ne-ghuspaiyhiyon-ko-mara-2025-07-04-12-07-12.jpg)
फाइल फोटो, गूगल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है। पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिश
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) के मुताबिक, दो और तीन जुलाई की दरमियानी रात को उत्तरी वजीरिस्तान के हसन इलाके में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे पाकिस्तानी सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
गुलाम खान सीमा अस्थायी रूप से बंद
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हालिया सुरक्षा खतरों के मद्देनजर अफगानिस्तान से सटी एक अहम सीमा चौकी, गुलाम खान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया था। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यह फैसला उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और सीमावर्ती इलाकों में हुई झड़पों के बाद लिया गया। हमले में 13 सुरक्षाकर्मियों की जान गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। इस बीच, अफगान सीमा बलों के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने भी सीमा बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस फैसले को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। Pakistan news | terrorist