/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/X7b1uvzolrxBCnLpMssf.jpg)
साभार ANI
पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय पेरिस के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एआई समिट में कई बातें कहीं और बताया किे एआई से डरने की जरूरत नहीं है। हमारा तकनीकी भविष्य बहुत अच्छा है। एआई से नई नौकरियों के अवसर बनेंगे। एआई से नौकरी को बिल्कुल भी खतरा नहीं है। हमारे पास दुनिया का सबसे बडा टैलेंट है और हम दुनिया के कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। देश ने डिजिटल कॉमर्स तैयार कर लिया है। है। इसके साथ- साथ उन्होंने इससे होने वाले नुकसान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने डीपफेक से सावधान रहने को लेकर भी सचेत किेया। आपको बता दें कि सरकार ने इस साल के बजट में एआई के बजट के लिए 500 करोड की राशि का एलान किया है। ये राशि इंडिया एआई मिशन के लिए दी गई है। अंत में पीएम मोदी ने मेजबानी करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
पीएम मोदी का पेरिस में सम्बोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केन्द्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो..."
Addressing the AI Action Summit in Paris. https://t.co/l9VUC88Cc8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
उनका दिनभर का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-
- दोपहर 2.25 से 5.30 बजे तक - AI समिट
- रात 10.20 से 11.00 बजे तक - CEO फोरम बैठक
- रात 11.30 बजे- पीएम मोदी मार्सिले के लिए रवाना होंगे
- रात 1.20 बजे से तडके 3:30 तक- राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता
यह भी देखें: PM Modi ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance से की मुलाकात, आज है AI Summit