Advertisment

पीयूष गोयल ने शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर भारत के ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश पर बातचीत की

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रविवार से फ्रांस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और फ्रांस की कुछ शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे।

author-image
Narendra Aniket
Piyush Goyal-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेरिस/नई दिल्ली, आईएएनएस। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पेरिस में कुछ शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एवं रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में निवेश को लेकर बातचीत की। केंद्रीय मंत्री व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हैं और मंगलवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे।

रेनॉल्‍ट ग्रुप के सीईओ के साथ बैठक की

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स' पर की पोस्ट में लिखा, 'रेनॉल्ट ग्रुप के सीईओ लुका डी मेओ के साथ बैठक की। ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में भारत की बढ़ती क्षमता और ईवी सेक्टर में उभरते अवसरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।'

ईडीएफ के प्रेसिडेंट से सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस पर चर्चा 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने सरकारी स्वामित्व वाली एनर्जी कंपनी ईडीएफ के प्रेसिडेंट और सीईओ बर्नार्ड फोंटाना से भी मुलाकात की और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में भारत के बढ़ते नेतृत्व और सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस पर चर्चा की।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने फ्रांसीसी ग्लोबल एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज के प्रेसिडेंट एवं सीईओ पैट्रिक पॉयन्ने से मुलाकात की।
गोयल ने कहा, 'उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में साझेदारी गहरी करने के लिए भारत में कंपनी के निवेश प्लान पर चर्चा की।'

ओमान के साथ एफटीए पर हस्‍ताक्षर कर सकता है भारत

वाणिज्य मंत्री ने यह भी संकेत दिया है कि भारत जल्द ही ओमान के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर सकता है। साथ ही बताया कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है।
भारत की ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और गोयल ने 27 जनवरी से 28 जनवरी तक ओमान का दौरा किया था।

फ्रांस के तीन दिवसीय दौरे में द्विपक्षीय बैठकें करेंगे गोयल

Advertisment

आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की फ्रांस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा रविवार को शुरू हुई थी।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, फ्रांस में अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, जिसमें इकोनॉमी मंत्री एरिक लोम्बार्ड और फ्रांस के ट्रेड मंत्री लॉरेंट सेंट-मार्टिन के साथ बैठकें शामिल हैं। चर्चा में भारत-फ्रांस आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और व्यापार और निवेश सहयोग बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment