/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/qgefv5nA4vEZBfhKDRZs.jpg)
बीजिंग, आईएएनएस। एक जून से, चीन ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली, पेरू और उरुग्वे आदि 5 देशों के सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-मुक्त नीति का परीक्षण करेगा। इसके कारण चीन की एकतरफा वीजा-मुक्त यात्रा सूची में 5 नए सदस्य जोड़े जाएंगे।
30 दिनों के भीतर बिना वीजा प्रवेश कर सकेंगे
1 जून वर्ष 2025 से 31 मई वर्ष 2026 तक, इन 5 देशों के सामान्य पासपोर्ट धारक व्यवसाय करने, पर्यटन करने, रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलने और आदान-प्रदान व पारगमन करने के लिए बिना वीजा के चीन में 30 दिनों के भीतर प्रवेश कर सकेंगे।
लैटिन अमेरिका और कैरिबियन देशों तक पहुंची वीजा मुक्त नीति
यह पहली बार है कि चीन की वीजा-मुक्त नीति को लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के देशों तक बढ़ाया गया है। अब तक, चीन में एकतरफा वीजा-मुक्त नीति लागू करने वाले देशों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंची है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)