/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/plan-accident-in-america-2025-09-01-07-27-07.jpg)
एयरपोर्ट पर आग के बाद विमान का मलबा। एक्स
कोलोराडो, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा हो गया, जब कोलोरोड शहर के आकाश में एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए। टक्कर लगते ही दोनों विमानों में आग लग गई और वे धरती पर आ गिरे। इनमें एक विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया जबकि दूसरा विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। विमान हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान हादसा कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर रनवे पर हुआ। मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने विमान हादसे की पुष्टि की है।
ATC पर लगे कैमरे में कैद हुआ हादसा
मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि हादसा कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास विमान हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट हुआ। दोनों छोटे विमान थे, जो अचानक एक दूसरे को क्रॉस करते हुए आपस में टकरा गए। मॉर्गन एयरपोर्ट के ATC टॉवर पर लगे कैमरे में विमान हादसा कैद हुआ है, जिसकी क्लिप पुलिस और मीडिया के उपलब्ध करा दी गई है। वीडियो में दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन ने विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Weather cam captures PLANE CRASH at Colorado airport
— RT (@RT_com) August 31, 2025
Two light aircraft collided in mid-air near Fort Morgan Municipal Airport, casualties unknown
Smoke seen in series of still images caught by FAA weather cam pic.twitter.com/TrtNLzsA8z
जनवरी 2025 में भी हुआ था हादसा
बता दें कि ऐसे ही 2 विमानों की टक्कर अमेरिका में 29 जनवरी 2025 को भी हुई थी। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 का बॉम्बार्डियर CRJ700 एयरलाइनर यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी सिकोरस्की UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था और टक्कर लगते ही दोनों में आग लग गई थी। पोटोमैक रिवक के ऊपर आसमान में दोनों विमान की टक्कर हुई थी और हादसे में 67 लोगों ने जान गंवाई थी। हादसा रात के करीब 8:47 बजे जमीन से 300 फीट (100 मीटर) की ऊंचाई पर वर्जीनिया के अर्लिंग्टन में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन एयरपोर्ट से करीब डेढ़ मील (800 मीटर) दूर हुआ था।
12 अगस्त 2025 को भी हुआ था हादसा
उल्लेखनीय है कि गत 12 अगस्त को भी अमेरिका में 2 विमानों की टक्कर हुई थी। अमेरिका के मोंटाना एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा प्लेन एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन से टकरा गया। टक्कर लगते ही विमानों में भीषण आग लग गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचने के साथ-साथ स्टाफ और अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए थे। सिंगल इंजन वाला छोटा विमान सोकाटा TBM 700 टर्बोप्रॉप कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था कि एयरपोर्ट पर खड़े खाली विमान से टकरा गया। इस हादसे की जांच भी चल रही है और एविएशन मिनिस्टर ने रिपोर्ट तलब की हुई है। : Plane Crash | plane crash news | Plane Crash in America not present