/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/zuelNMnSJF6cVd1n70Am.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। साइप्रस के राष्ट्रपति लारनाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे। राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर मोदी साइप्रस की दो दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर रविवार शाम को पहुंच गए। पीएम मोदी 16 और 17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइप्रस दौरे से पहले लिमासोल शहर में भारतीय समुदाय में उत्साह की लहर है। होटल में पीएम मोदी की अगवानी के लिए प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं और उनका स्वागत करने को लेकर खासा उत्साह दिखा रहे हैं।
19 जून तक विदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून तक तीन देशों, साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के विदेश दौरे पर रहेंगे। इस बहुप्रतीक्षित यात्रा को भारत के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। जी-7 जैसे मंचों पर भारत की सक्रियता, उभरती प्रौद्योगिकियों और ऊर्जा मुद्दों पर भारत की भूमिका को वैश्विक स्तर पर दर्शाने का अवसर भी होगी।
दीपाली बोलीं- पूरे जोश के साथ करेंगे स्वागत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/Z3fXzVBwlWPTjcumdIZz.jpg)
पीएम मोदी के लिए क्या लिखकर लाई हैं कविता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/PKQG4hdgSqwbtevCuhqJ.jpg)