Advertisment

PM Modi ने इंग्‍लैंड दौरे पर खिलाड़ियों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के दौरान इंग्लैंड के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। इस अवसर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी मौजूद थे।

author-image
Suraj Kumar
pm modi   (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्‍क। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समय दो दिवसीय इंग्‍लैंड दौरे पर हैं। पीएम ने इस यात्रा के दौरान युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर भी मौजूद रहे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्‍वीरें 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और युवा क्रिकेटरों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट का यह रिश्ता अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने चेकर्स एस्टेट में ब्रिटेन के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने में क्रिकेट की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।"

इस समय इंग्‍लैंड दौरे पर टीम इंडिया 

भारत और इंग्लैंड लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। शुरुआती 3 मैचों में इंग्लैंड ने 2 जबकि भारत ने एक मैच में जीत हासिल की है। वहीं, मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है।

विमेंस टीम ने वनडे और टी-20 में दी मात

Advertisment

इसके पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी। ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में हराया। यह महिला क्रिकेट में भारत के बढ़ते दबदबे का उदाहरण है। भारत की अंडर-19टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। इस टीम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1932 में खेला था। वहीं, दोनों देशों के बीच पहला वनडे 1974 में खेला गया था। दोनों देशों के बीच लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज होती रहती है। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी ईसीबी द्वारा आयोजित 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेती हैं।

 ind vs eng पीएम मोदी

ind vs eng पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment