/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/pm-modi-1-2025-07-25-09-57-11.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समय दो दिवसीय इंग्लैंड दौरे पर हैं। पीएम ने इस यात्रा के दौरान युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर भी मौजूद रहे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और युवा क्रिकेटरों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट का यह रिश्ता अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने चेकर्स एस्टेट में ब्रिटेन के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने में क्रिकेट की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।"
India and the UK are connected by a shared passion for cricket. At Chequers, PM Keir Starmer and I interacted with players from Buckinghamshire Street Cricket Hubs. Great to see sport fostering people-to-people ties between our nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
Also gave my young friends a bat signed… pic.twitter.com/0Vdmt0dQ6P
इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। शुरुआती 3 मैचों में इंग्लैंड ने 2 जबकि भारत ने एक मैच में जीत हासिल की है। वहीं, मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है।
विमेंस टीम ने वनडे और टी-20 में दी मात
इसके पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी। ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में हराया। यह महिला क्रिकेट में भारत के बढ़ते दबदबे का उदाहरण है। भारत की अंडर-19टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। इस टीम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1932 में खेला था। वहीं, दोनों देशों के बीच पहला वनडे 1974 में खेला गया था। दोनों देशों के बीच लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज होती रहती है। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी ईसीबी द्वारा आयोजित 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेती हैं।
ind vs eng पीएम मोदी