/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/pm-modi-japan-2025-08-30-07-56-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल (@MEAIndia) ने भारत और जापान के बढ़ते संबंधों पर एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में टोक्यो में 16 जापानी प्रिफेक्चरों के गवर्नरों से मुलाकात की, जो भारत-जापान संबंधों में एक नई दिशा को इंगित करता है। इस बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने भारतीय राज्यों और जापानी प्रिफेक्चरों के बीच सहयोग की विशाल संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने 15वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई State-Prefecture Partnership Initiative के तहत कार्यवाही करने का आग्रह किया, जिससे साझा विकास को बढ़ावा मिल सके।
🇮🇳-🇯🇵| Taking greater strides in the steadfast India-Japan ties.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 30, 2025
PM @narendramodi met with the Governors of 16 prefectures in Tokyo.
PM highlighted the potential of states-prefectures collaboration and in this regard urged action under the State-Prefecture Partnership… pic.twitter.com/QR5CJESDD1
बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
बैठक में तकनीकी, नवाचार, निवेश, कौशल विकास, स्टार्ट-अप्स और छोटे एवं मझोले उद्योगों (SMEs) के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। यह साझेदारी दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करेगी और भारत-जापान संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को टोक्यो पहुंचे। उनकी यह आठवीं जापान यत्रा है। इस मौके पर जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके पीएम मोदी का स्वागत किया। वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं
जापानी पीएम के साथ शिगेरू इशिबा के साथ वार्षिक शिखर वार्ता
मोदी 29-30 अगस्त को जापान यात्रा के दौरानजापान के प्रधानमंत्री शिगेरूइशिबा के साथ वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। उनकी यात्रा के पहले दिन होने वाली वार्ता में जापान द्वारा भारत में अपने निवेश लक्ष्य को दोगुना करने का वादा किए जाने की उम्मीद है तथा दोनों पक्षों द्वारा रक्षा और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। जापान से मोदी 31 अगस्त से दो दिवसीय यात्रा पर चीन के शहर तियानजिन जाएंगे। रविवार को प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आगे के कदमों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।
pm modi | PM Modi Japan visit | PM Modi Japan Visit 2025