Advertisment

SCO Summit: पीएम मोदी ने म्यांमार जनरल मिन आंग हलाइंग से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

SCO शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने म्यांमार के जनरल मिन आंग हलाइंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विकास, सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और व्यापार पर चर्चा की। पीएम मोदी ने म्यांमार में निष्पक्ष व समावेशी चुनाव की उम्मीद जताई।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi met Myanmar's General Min Aung Hlaing

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तिआनजिन (चीन), वाईबीएन न्यूज। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को म्यांमार की स्टेट सिक्योरिटी एंड पीस कमीशन के चेयरमैन सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

मोदी बोले- म्यांमार भारत के लिए अहम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने Neighbourhood First, Act East और इंडो-पैसिफिक नीति के तहत म्यांमार के साथ संबंधों को बेहद अहम मानता है। बैठक में विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

आगामी चुनाव को लिए शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि म्यांमार में होने वाले आगामी चुनाव निष्पक्ष और समावेशी होंगे, जिसमें सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा एक म्यांमार-नेतृत्व वाले और म्यांमार-स्वामित्व वाले शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है और इसके लिए शांतिपूर्ण संवाद व परामर्श ही आगे का रास्ता है।

द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा व्यापार के मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर आगे की रणनीति पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि निर्माणाधीन कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रगति दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर संपर्क को बढ़ावा देगी और साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप क्षेत्रीय सहयोग एवं एकीकरण को भी बढ़ावा देगी। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की विकासात्मक आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए भारत की तत्परता दोहराई।

Pm Modi China Visit | SCO Summit Tianjin
Pm Modi China Visit SCO Summit Tianjin
Advertisment
Advertisment