/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/pm-modi-and-myanmar-general-min-aung-hlaing-2025-08-31-17-58-15.jpg)
Photograph: (IANS)
तिआनजिन (चीन), वाईबीएन न्यूज। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को म्यांमार की स्टेट सिक्योरिटी एंड पीस कमीशन के चेयरमैन सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
मोदी बोले- म्यांमार भारत के लिए अहम
आगामी चुनाव को लिए शुभकामनाएं दीं
द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा व्यापार के मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर आगे की रणनीति पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि निर्माणाधीन कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रगति दोनों देशों के लोगों के बीच बेहतर संपर्क को बढ़ावा देगी और साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप क्षेत्रीय सहयोग एवं एकीकरण को भी बढ़ावा देगी। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की विकासात्मक आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए भारत की तत्परता दोहराई।