Advertisment

वाशिंगटन डीसी पहुंचे PM Modi, बोले- सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री ने ट्वीट मेें लिखा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और भारत अमेरिका के बीच व्यापक वैश्चिक और रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। 

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। पीएम ने वाशिंगटन डीसी पहुंचकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास तरीके से स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूँ। ट्वीट में पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी टैग किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। तुलसी गबार्ड ने भी पूरी गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रवासियों के साथ ली गईं कई फोटो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं।
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

बोले अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात को उत्सुक

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचते ही सबसे पहले भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की और उसके साथ ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट मेें लिखा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने और भारत अमेरिका के बीच व्यापक वैश्चिक और रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। 

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

फ्रांस दौरे के बाद पहुंचे हैं अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फ्रांस की दो दिन की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका पहुंच गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को खास उपहार भेंट किए। पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात के दौरान उनके बच्चों के लिए भी तोहफे दिए।
Advertisment
Advertisment