Advertisment

PM Modi in Mauritius: पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मोदी का भव्य स्वागत , गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मॉरिशस के पीएम नवीनचंद रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे। दोनों नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मिले और काफी देर तक एक दूसरे की पीठ पर थपकी दी।

author-image
Dhiraj Dhillon
mari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दो  दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरिशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी का पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे। इस दोनों दोनों देशों के प्रधानमंत्री बड़ी गर्मजोशी के साथ मिले और काफी गले मिलकर काफी देर तक एक दूसरे की पीठ पर थपकी दी। उसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
mari2

आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पहुंचे पीएम मोदी

बता दें कि मॉरिशस के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद रामगुलाम के साथ कई महत्वपूर्ण समझोतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत और मारिशस समुद्री सुरक्षा और क्षमता निर्माण के मामले में एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं और दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते हैं। यही कारण है कि भारत की मदद से मॉरिशस में तमाम विकास परियोजनाओं को अंजाम दिया गया है। ऐसी की करीब 20 परियोजनाओं को पीएम मोदी उदघाटन भी करेंगे। 

2021 में सीईपीए पर किए थे हस्ताक्षर

भारत और मॉरिशस के बीच 2021 में व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत और अफ्रीकी देशों के बीच यह पहला व्यापारिक समझौता दोनों देशों के बीच चली करीब 15 वर्ष की वार्ता के बाद संपन्न हुआ था। पीएम मोदी के पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पहुंचने पीएम नवीन चंद अपनी पत्नी और सहयोगियों के साथ स्वागत करने पहुंचे थे। पोर्ट लुइस एयरपोर्ट के पास ही स्थित होटल के बाहर काफी संख्या में भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग भी पीएम मोदी की स्वागत के लिए पहुंचे हैं। प्रवासी भारतीय गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय का कहना है कि दोनों देशों के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के बाद संबंध और प्रगाढ़ होंगे, ऐसी उम्मीद है।
Advertisment
Advertisment