/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/cbse-scholarship-66-2025-09-13-13-58-23.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: ब्रिटेन के ओल्डबरी कस्बे में नस्लभेद और लैंगिक हिंसा से जुड़ी एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह टेम रोड इलाके में दो युवकों ने एक 20 वर्षीय सिख युवती के साथ दुष्कर्म किया। बीबीसी के मुताबिक हमले के दौरान युवती को बार-बार नस्लभेदी टिप्पणियों भी कीं। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने कहा कि अपने देश वापस जा।
पुलिस ने माना ‘नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध’
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस इस मामले को नस्लीय रूप से प्रेरित यौन अपराध मान रही है। जांच के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी सक्रिय है। संदिग्धों का हुलिया जारी किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आरोपी का सिर मुंडा हुआ है और उसने गहरे रंग का स्वेटशर्ट पहन रखा था। वहीं दूसरा ग्रे टॉप और सिल्वर जिप में देखा गया।
सिख समुदाय में गुस्सा, सांसदों ने उठाई आवाज
घटना ने ब्रिटेन में सिख समुदाय को झकझोर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने माना है कि समुदाय की नाराजगी बिल्कुल जायज है और कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बर्बर और नस्लीय हमला है। हमलावरों ने पीड़िता से कहा कि वह यहां की नहीं है , लेकिन हकीकत यह है कि वह यहीं की नागरिक है। सिख समुदाय सहित हर व्यक्ति को ब्रिटेन में सुरक्षित और सम्मानित महसूस करने का अधिकार है। यहां नस्लवाद और महिला विरोधी सोच की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
पहले भी हो चुके हैं हमले
सांसद जस अथवाल ने भी इस घटना को “घृणित, नस्लीय और महिला विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में बढ़ते नस्लीय तनाव की यह खतरनाक बानगी है। इस हमले ने एक युवती की पूरी जिंदगी को सदमे में डाल दिया है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब महज एक महीने पहले वूल्वरहैम्प्टन में तीन किशोरों ने दो बुजुर्ग सिख पुरुषों पर हमला किया था। उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया और उनकी पगड़ियां तक उछाल दी गई थीं। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं ब्रिटेन में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
Rape | Britain