/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/befunky-collage-2025-09-07-16-10-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रूस की वैज्ञानिक टीम ने कैंसर के खिलाफ एक नई माइलस्टोन हासिल करते हुए दुनिया की पहली mRNA-आधारित कैंसर वैक्सीन तैयार की है। फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) के प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने बताया कि यह वैक्सीन सभी प्रीक्लिनिकल ट्रायल्स में सफल साबित हुई है और अब यह उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका प्राथमिक उद्देश्य कोलोरेक्टल कैंसर (कोलन कैंसर) का इलाज करना है।
शोध पर कई वर्षों तक काम किया
FMBA प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEF) में इस महत्वपूर्ण सफलता की घोषणा करते हुए बताया कि इस शोध पर कई वर्षों तक काम किया गया, जिसमें विशेष रूप से पिछले तीन साल सिर्फ अनिवार्य प्रीक्लिनिकल स्टडीज पर केंद्रित थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वैक्सीन को आधिकारिक रूप से अनुमोदन मिलने का इंतजार है।
सकारात्मक परिणाम देखने को मिले
प्रारंभिक ट्रायल्स में वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता और दोहराए उपयोग पर भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। शोधकर्ताओं ने ट्यूमर के आकार में कमी, विकास की धीमी प्रक्रिया और रोगियों की जीवित रहने की दर में वृद्धि को प्रमुख संकेतक बताया। इसके अलावा, वैक्सीन के विकास में ग्लियोब्लास्टोमा (ब्रेन कैंसर) और विशेष प्रकार के मेलेनोमा, जैसे ऑक्यूलर मेलेनोमा (आंख का कैंसर) पर भी सफलता की उम्मीद जताई गई है।
खोज को लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह
रूस की समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक इस ऐतिहासिक खोज को लेकर वैज्ञानिकों में उत्साह है। यह घोषणा 3 से 6 सितंबर तक व्लादिवोस्तोक में आयोजित 10वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में की गई, जिसमें 75 से अधिक देशों और क्षेत्रों से 8,400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए थे। यह कदम कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जा रहा है, जो दुनिया भर में चिकित्सा क्षेत्र में उम्मीदों की नई किरण जगा रहा है। cancer vaccine | russia