/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/smDN3zqXWoS5wVfdHMNf.jpg)
यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश में शतरंज को नई दिशा और गति देने के उद्देश्य से यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज़ के रूप में एक समग्र योजना तैयार की है। यह योजना प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का अनुभव दिलाने के साथ साथ उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए.के. रायज़ादा ने बताया कि इस श्रृंखला के प्रथम चरण में वर्ष 2025-26 के दौरान प्रदेश के 10 जनपदों में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं से चयनित प्रतिभागियों को ग्रैंड मास्टर या अंतरराष्ट्रीय मास्टर के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि दो लाख रुपये निर्धारित की गई है, जबकि प्रविष्टि शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रविष्टि शुल्क में 25% की छूट दी जाएगी। वहीं, यू.पी. स्टेट चैंपियनशिप के प्रथम पाँच स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को 50% छूट का लाभ मिलेगा। श्रृंखला की पहली प्रतियोगिता आगामी 10 मई से 13 मई तक डी.पी.एस. सीतापुर में आयोजित की जाएगी। जो यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं सीतापुर शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगी। इसमें अधिकतम 250 खिलाड़ियों को ही प्रविष्टि दी जाएगी। भविष्य में यह प्रतियोगिताएं लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा सहित अन्य प्रमुख जिलों में भी आयोजित की जाएंगी।
शाहजहांपुर जिला शतरंज संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे एसोसिएशन के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor पर महिलाओं ने मनाया जश्न, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
Shahjahanpur News: कन्या की शादी में मदद को आगे आई सहयोग संस्था