Advertisment

Russia का Ukraine की राजधानी कीव पर बड़ा हमला, 14 की मौत, EU ऑफिस को पहुंचा नुकसान

रूस द्वारा कीव पर किए गए हालिया मिसाइल और ड्रोन हमले में यूरोपीय संघ (EU) का राजनयिक कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हमले में 15 से अधिक लोगों की जान चली गई।

author-image
Ranjana Sharma
Xi Jinping (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: रूस ने मिसाइल और ड्रोन से यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर हमले किए हैं। यूक्रेन का कहना है कि इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 48 घायल हुए हैं। यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने X पर कहा कि इस रूसी हमले में EU के मिशन भवन को भी नुकसान पहुंचा है, जो पत्रकारिता और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की असंक्रियक पहचान को चुनौती देता है। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि लोग मारे गए, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हमले से यूरोपीय यूनियन की इमारत सहित कई अन्य सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, और इस आक्रमण की न केवल यूरोपीय संघ द्वारा, बल्कि वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा होनी चाहिए। यह हमला जुलाई के बाद से राजधानी पर सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की हमले की कड़ी निंदा

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कीव पर हुए इस हमले से हमारे ईयू कार्यालय भी प्रभावित हुए हैं। यह न केवल यूक्रेन पर बल्कि हमारी ईयू प्रतिनिधि टीम पर भी हमला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ईयू के उपराजदूत से बात की है राहत की बात यह है कि कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।  इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने रूस के हमलों को "रातभर की निर्दयी बमबारी" करार दिया। उन्होंने रूस से तुरंत नागरिक ढांचे पर हमले बंद करने की मांग की और राष्ट्रपति पुतिन से "न्यायसंगत और टिकाऊ शांति" के लिए बातचीत में शामिल होने की अपील की।

रूस को बात-चीत की मेज पर आना होगा 

यूक्रेन की ईयू में राजदूत कातरीना माथेर्नोवा ने X पर ईयू प्रतिनिधि कार्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीरें साझा कीं जिसमें हमले की गंभीरता साफ झलक रही है। ईयू की शीर्ष राजनयिक और यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काया कैलास ने भी रूस पर जानबूझकर संघर्ष को और भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने X पर लिखा, "जब दुनिया शांति का रास्ता खोज रही है, रूस मिसाइलों से जवाब दे रहा है। कीव पर रात का यह हमला संघर्ष को बढ़ाने और शांति प्रयासों का मजाक उड़ाने की सोची-समझी कार्रवाई है। रूस को ये हत्याएं तुरंत रोकनी होंगी और बातचीत की मेज पर आना होगा।

रूस के रवैये को बताया शांति प्रयासों के लिए खतरा 

काया कैलास ईयू की विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि भी हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति वार्ताओं की कोशिशें जारी हैं। यह हमला एक बार फिर दर्शाता है कि युद्ध सिर्फ यूक्रेन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और राजनयिक प्रयासों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ईयू अधिकारियों ने रूस के इस रवैये को शांति प्रयासों के प्रति गंभीर खतरा बताया है। russia ukraine war | russia ukraine war latest news
russia ukraine war latest news russia russia ukraine war
Advertisment
Advertisment