Advertisment

50 साल की महिला ने की बेटे के दोस्त से शादी, अब बनने जा रही हैं मां; Social Media पर Viral हुई अनोखी प्रेम कहानी

चीन की 50 साल की सिस्टर शिन ने अपने बेटे के दोस्त डेफू से शादी की और अब वह मां बनने वाली हैं। दोनों की मुलाकात एक न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। यह अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

author-image
Suraj Kumar
pregnant woman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।रिश्तों की परिभाषा अब बदल रही है। न उम्र की सीमा रही, न समाज की बंदिशें। चीन से सामने आई एक अनोखी प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यहां एक 50 साल की महिला ने अपने बेटे के दोस्त से शादी कर ली और अब वह मां बनने जा रही हैं।

अपने पति से ले चुकी हैं तलाक 

गुआंगझोउ की रहने वाली ‘सिस्टर शिन’ नाम की यह महिला ई-कॉमर्स बिजनेस संभालती हैं। 30 की उम्र में उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था और अपने बेटे और बेटी की अकेले परवरिश की। एक दिन न्यू ईयर पार्टी के दौरान बेटे काईकाई ने अपने कुछ दोस्तों को घर बुलाया, जिनमें से एक था डेफू – रूस से आया एक युवक, जो काईकाई से एक साल सीनियर है और कई सालों से चीन में रह रहा है। 

पार्टी में सिस्टर शिन के व्यवहार और पकवानों से प्रभावित होकर डेफू ने अपनी यात्रा एक दिन की बजाय एक हफ्ते तक बढ़ा दी। इसके बाद दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। डेफू ने सिस्टर शिन को गिफ्ट भेजने शुरू किए और कुछ समय बाद शादी के लिए प्रपोज किया। पहले सिस्टर शिन ने मना कर दिया, लेकिन बेटे की सहमति और डेफू की गंभीरता को देखकर उन्होंने शादी के लिए हां कर दी।

चर्चा में है ये रिश्‍ता 

अब यह जोड़ा फिर चर्चा में है, क्योंकि 8 जून को सिस्टर शिन ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्र में मां बनना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन डेफू के साथ यह अनुभव उनके लिए खास है।

Advertisment

इस लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल मान रहे हैं, तो कुछ इसे अस्वीकार्य बता रहे हैं। हालांकि, सिस्टर शिन और डेफू को आलोचनाओं की कोई परवाह नहीं है। उनके लिए उनका रिश्ता ही सबसे बड़ी ताकत है।

Advertisment
Advertisment