Advertisment

Russia ने पिछले 24 घंटों में 160 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए: रक्षा मंत्रालय

रूस ने पिछले 24 घंटों में अपनी वायु रक्षा प्रणाली के जरिए यूक्रेन के 4 गाइडेड बम और 160 ड्रोन मार गिराए। रूस के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में 33 ड्रोन पहले ही रोके गए थे। सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक 33 और ड्रोन नष्ट किए गए।

author-image
Ranjana Sharma
Russia downs 160 Ukrainian drones
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मास्को,आईएएनएस: रूस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने यूक्रेनके 4 गाइडेड हवाई बम और 160 ड्रोन मार गिराए।  सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार,रूसी रक्षा मंत्रालयने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने देश के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका।

दो घंटे में 20 और ड्रोन नष्ट किए गए

मंत्रालय ने कहा कि सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे (मॉस्को समय) के बीच 13 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए, जिनमें से 12 ब्रायंस्क क्षेत्र और एक कालुगा क्षेत्र में थे। इसके बाद अगले दो घंटे में 20 और ड्रोन नष्ट किए गए, जिसमें आठ ब्रांस्क में, सात स्मोलेंस्क में, तीन कुर्स्क में और दो कलुगा में हैं। अगस्त की शुरुआत में, रूस ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक से पहले यूक्रेन पर हमले बढ़ाने का आरोप लगाया था।

ड्रोन हमलों से रूस में 22 लोगों की मौत हो चुकी है 

रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते में यूक्रेन की गोलाबारी और ड्रोन हमलों से रूस में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 105 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने रूसी क्षेत्र में हमले वाले इलाकों को चिह्नित करते हुए एक नक्शा भी साझा किया।

रूसी क्षेत्रों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाई

रूसी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता अलेक्सी फादेव ने कहा कि रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन के नजदीक आने के साथ, कीव शासन ने रूसी क्षेत्रों के खिलाफ अपनी आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। पिछले एक हफ्ते में, 127 रूसी नागरिक गोलाबारी और ड्रोन हमलों का शिकार हुए। 22 की मौत हो गई और 105 घायल हुए।

बैठकों से युद्ध विराम का नतीजा नहीं निकला

Advertisment

बता दें रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूसी व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में शिखर सम्मेलन किया था। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वाशिंगटन में यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मुलाकात की थी। हालांकि, इन बैठकों से युद्ध विराम को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की बात की है।  russia ukraine war | Russia Ukraine latest news | Russia Ukraine drone strike 

russia Russia Ukraine drone strike Russia Ukraine latest news russia ukraine war
Advertisment
Advertisment