/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/us-president-donald-trump-2025-08-19-06-24-47.jpg)
US President Donald Trump in a bilateral meeting with Ukraine President Volodymyr Zelenskyy।
वाशिंगटन, वाईबीएनडेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से बैठक के बाद दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जल्द खत्म होने वाला है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर लैटर भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा"... रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं। बैठकों के समापन पर, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी। उस बैठक के बाद, हम एक त्रिलट करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे..."इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें लगा हुई थीं।
बैठक में कई यूरोपीय देशों के नेता भी शामिल
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक में यूरोपीय देशों के कई नेता मौजूद रहे। यह अहम बैठक ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद बुलाई गई थी। इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर कराने की क्रेडिट लेने की अपनी बात दोहराई। ट्रंप पहले भी कई मौकों पर यह दावा कर चुके हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग उनके हस्तक्षेप से ही रुकी थी।
#WATCH | वाशिंगटन, डीसी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... अगर आप राष्ट्रपति पुतिन से बहुत पहले की बात करें, तो हमेशा यही कहा जाता था कि वे यूक्रेन को NATO में कभी शामिल नहीं होने देंगे, लेकिन हमने अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है। हम आज इस पर चर्चा करेंगे। हम… pic.twitter.com/IpRtWo07G3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
ट्रंप बोले खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे.''
ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान का नाम
डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया, ''मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है... भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो - यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया... मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।"
रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत खत्म....
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपतिजेलेंस्की चाहेंतो रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत खत्म कर सकते हैं, या फिर लड़ाई जारी रख सकते हैं। याद कीजिए कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. ओबामा को क्रीमिया वापस नहीं मिला (12 साल पहले, बिना एक भी गोली चलाए!), और यूक्रेन का नाटो में शामिल होना भी नहीं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।
2014 में क्रीमिया पर कब्जा
क्रीमिया वह हिस्सा है जिस पर रूस ने 2014 मेंकब्जा किया था।वहीं पुतिन ने हमेशा से यूक्रेन के नाटो में शामिल होने का विरोध किया है। नाटो में शामिल होने का एजेंडा जेलेंस्की ने तब से ठाना है जब से उन्होंने यूक्रेन की सत्ता संभाली है। सोमवार को ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात से पहले जोर देकर इस बात को कहा कि अगर उनके यूक्रेनी समकक्ष चाहें तो युद्ध खत्म हो सकता है। ट्रंप ने इस दौरान साल 2014 का जिक्र किया जब बराक ओबामा व्हाइट हाउस में थे और रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। ट्रंप ने यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की संभावना को भी खारिज कर दिया है जिसका रूस विरोध करता रहा है। donald trump and zelensky meeting | Donald Trump Announcement Today | donald trump | DonaldTrump | Donald Trump ceasefire comment | donald trump news not present in content