Advertisment

Operation Sindoor : पाकिस्तान में लड़ाकू विमान रफाल से दागी गई स्कैल्प मिसाइल , हैमर बम से बरपाया कहर

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के जिन 9 ठिकानों को ढेर किया है , उसके लिए रफाल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प मिसाइल दागी गई थी । वहीं आतंकी ठिकानों पर हैमर बम से भी हमले किए गए।

author-image
Deepak Gaur
Scalp missile air strike
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया , उसमें रफाल से दागी गई थी स्कैल्प मिसाइल । इसके साथ ही हैमर बम से भी POK और पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले किए गए । खास बात यह है कि पूर्व में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने पिछले दिनों ही कहा था कि अगर हमारे पास रफाल जैसे विमान होते तो हम भारत की सीमा में रहकर ही पाकिस्तान के ठिकानों को ढेर कर सकते थे । मंगलवार देर रात हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने इन्हीं रफाल विमानों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय सेना में ही रहते हुए इन 9 चिन्हित ठिकानों को ढेर किया है । 

Advertisment

पाक सेना का दावा - 8 की मौत , 35 घायल

पाकिस्तान सेना ने इस हमले को लेकर जारी एक बयान में कहा है कि सुबह 5 बजे तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि 35 लोगों के घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि 9 जगहों पर हमले के बजाए 6 जगहों पर 24 मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि इन लोगों की पहचान को लेकर पाकिस्तान की ओर से कुछ नहीं कहा गया है । ऐसा इसलिए भी है , क्योंकि पाकिस्तान अपने मरने वाले लोगों को आतंकी नहीं कह सकता । पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने अपने मारे गए लोगों को शहीद करार दिया । 

करीब 80 आतंकियों के मारे जाने की संभावना

Advertisment

भले ही पाकिस्तान इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या महज 8 बता रहा हो , लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में सामने आई खबरों और फोटो के अनुसार , ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस हमले में करीब 80 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया है । अकेले बहावलपुर से जो वीडियो सामने आ रही हैं उसमें ही अकेले 50-60 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। कई घायलों को आस पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

anti terrorism protest india | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan | bharat vs pakistan | china pakistan relations | India Pakistan border | India cancels visa for Pakistanis | highlights india vs pakistan | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | India Pakistan Tension not

highlights india vs pakistan anti terrorism protest india India Pakistan Tension India cancels visa for Pakistanis india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News china pakistan relations bharat vs pakistan India Pakistan Latest News
Advertisment
Advertisment