/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/sco-joint-photo-2025-08-31-19-03-24.jpg)
Leaders attending the SCO Summit in China's Tianjin posed for a photo ahead of the meet.X
तियानजिन (चीन), वाईबीएन डेस्क।कहते हैं तस्वीरें काफी कुछ बयां कर देती हैं। रविवार को ऐसी ही एक तस्वीर रविवार को सामने आई, जिसमें स्पष्ट संदेश पढ़ा जा सकता है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में अहमियत दी गई। यह संदेश दुनिय़ाभरमें गया और अमेरिका में भी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके सलाहकारों ने तस्वीर के मायने समझाए होंगे। दरअसल, शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं ने पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली पंक्ति में थे, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने मेजबान चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के ठीक बगल में खड़े थे।
VIDEO | World leaders arrive for Official Reception for Heads of States/Heads of Governments at Shangai Cooperation Organisation (SCO) Summit in Tianjin, China.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vkySNGubAn
मेहमानों के लिए स्वागत भोज का आयोजन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने देश के बंदरगाह शहर तियानजिन में आयोजित होने वाले 25वें वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए एक भोज का आयोजन किया। तस्वीर में दिखाया गया है कि मेजबान देश के नेता जिनपिंग ठीक बीच में खड़े थे और उनके बाईं ओर उनकी पत्नी पेंग लियुआन और दाईं ओर उनके रूसी समकक्ष पुतिन खड़े थे। इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनपिंग, पुतिन, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सहित अन्य नेताओं के साथ पहली पंक्ति में खड़े थे। हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहली पंक्ति में थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मोदी-शरीफ एक मंच पर दिखे
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शरीफ एक ही मंच पर नज़र आए हैं। हालांकि दोनों के बीच किसी मुलाकात की खबर नहीं है। दोनों ने ना एक-दूसरे से हाथ मिलाया और ना ही दोनों की नजरें मिली। इस आयोजन पर बारीकी से निगाह रखने वालों का कहना है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ नजरें बचाते हुए दिखाई दे।
इस वर्ष, एससीओ के नियमित सदस्यों - चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कज़ाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस के अलावा, गैर-सदस्य देश जो पर्यवेक्षक देश, संवाद भागीदार या आमंत्रित अतिथि हैं, शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र, आसियान और स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख भी एससीओ शिखर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे। SCO | SCO Summit Tianjin | SCO Summit 2025 | SCO Family Photo 2025