Advertisment

SCO Summit 2025: पुतिन के साथ पीएम मोदी की कारपूल की तस्वीर क्यों है इतनी चर्चा में?

मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने रूस में बनी ऑरस सेडान में तियानजिन के रिट्ज-कार्लटन तक की यात्रा की, जहां उन्होंने 25वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की। यह तस्वीर काफी कुछ कहती है।

author-image
Mukesh Pandit
Modi With Putin

रूस में बनी ऑरस सेडान में पीएम मोदी और रुस राष्ट्रपति पुतिन। एक्स

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में रूस-भारत के रिश्तों में एक बार फिर गर्मजोशी दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की यह केमिस्ट्री अच्छे-अच्छों को संदेश देने में सफल रही। मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने रूस में बनी ऑरस सेडान में तियानजिन के रिट्ज-कार्लटन तक की यात्रा की, जहां उन्होंने 25वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता की। कार में बैठे दोनों नेताओं की यह तस्वीर काफी कुछ कहती है।

पीएम ने कारपूल के बारे में एक्स पर पोस्ट किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में एक्स पर इस अनोखे कारपूल के बारे में पोस्ट किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर लगाए गए दंडात्मक और अनुचित शुल्कों के मद्देनजर दोस्ती का यह बयान व्यक्तिगत और रणनीतिक दोनों था।

पुतिन ने किया मोदी का 10 मिनट तक इंतजार

पता चला कि राष्ट्रपति पुतिन एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल से रिट्ज-कार्लटन होटल तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ यात्रा करना चाहते थे। कथित तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाने के लिए लगभग 10 मिनट तक इंतज़ार किया और फिर साथ-साथ रवाना हुए। दोनों नेताओं ने यात्रा के दौरान और फिर होटल पहुँचने के बाद कार के अंदर 45 मिनट तक अपनी चर्चा जारी रखी। इसके बाद उनकी औपचारिक द्विपक्षीय बैठक हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली और जिसमें ऊर्जा, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

गर्मजोशी का प्रदर्शन

Advertisment

इस असामान्य कारपूल के बाद दिन में पहले मोदी और पुतिन ने शिखर सम्मेलन स्थल पर एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। कैमरों ने इस गले मिलने की प्रक्रिया को कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई। बाद में मोदी ने एक्स पर इस पल को और भी विस्तार से लिखा: "राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!"

दोनों नेताओं की यह मुलाकात वैश्विक व्यापार और भू-राजनीति के एक संवेदनशील दौर में हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि द्विपक्षीय वार्ता ऊर्जा साझेदारी, रक्षा सहयोग और व्यापक वैश्विक व्यवस्था पर केंद्रित रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत तक के भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद, यह चर्चा और भी महत्वपूर्ण हो गई है। यह टैरिफ, जो ट्रंप के व्यापक संरक्षणवादी प्रयासों का हिस्सा है, ने बाजारों को अस्थिर कर दिया है और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की कार्यवाही पर भी इसका असर पड़ा है। 

India Russia Defense Deal | India Russia Oil Deal | India Russia Friendship | India-Russia oil trade,SCO Summit 2025 

India-Russia oil trade India Russia Friendship India Russia Oil Deal India Russia Defense Deal SCO Summit 2025
Advertisment
Advertisment