Advertisment

एससीओ शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन के बीच पनपते प्रगाढ़ रिश्तों की कूटनीति

पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति चिनपिंग और रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ तस्वीरें तीनों शीर्ष नेताओं की जुगलबंद और रिश्तों की घनिष्ठता और प्रगाढ़ता दर्शाने के लिए काफी है। पीएम मोदी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
Modi putin

संबंधों की नई केमिस्ट्री

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तियानजिन, वाईबीएन डेस्क।चीन के बंदरगाह शहर में शंघाई सहयोग संगठन( एससीओ) के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग और रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ तस्वीरें तीनों शीर्ष नेताओं की जुगलबंद और रिश्तों की घनिष्ठता और प्रगाढ़ता दर्शाने के लिए काफी है। पीएम मोदी ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की हैं। निश्चित है टैरिफ के बल पर धमकी देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आंखों में यह तस्वीरें किसी किरकिरी की तरह चुभ रही होंगी।  

तीनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री

दरअसल, तियानजिन में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले भारत, चीन और रूस के राष्ट्राध्यक्षों ने आपस में मुलाकात की है। जहां तीनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली। यह अपने आप में एक मैसेज था कि कोई तीसरा देश हमारी विदेश नीति को प्रभावित नहीं कर सकता, खासकर अगर वो दवाब डालकर यह कराना चाहता हो तो। इन तस्वीरों में कूटनीति का मैसेज भी छिपा है तो मध्य एशियाई राजनीति के रिश्तों की धमक भी दिखाई देती है। 

Modi meet putin

मोदी ने किया ट्वीट

Advertisment

इस मुलाकात के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, "तियानजिन में बातचीत जारी है! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ।" पीएम मोदी ने इस ट्वीट में दो तस्वीरें डाली हैं जिसमें तीनों नेता एक साथ दिख रहे हैं।

पीएम मोदी की द्वि-पक्षीय बैठकें

इस वर्ष का SCO शिखर सम्मेलन 10 सदस्यीय समूह का सबसे बड़ा आयोजन है। क्योंकि चीन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस सहित 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। शिखर बैठक सोमवार को एक विशेष रूप से नामित सम्मेलन केंद्र में आयोजित की जा रही है, जिसे 10 सदस्यीय समूह के नेता, आमंत्रित नेताओं के साथ, संबोधित कर रहे हैं। SCO Summit Tianjin | SCO Summit 2025 | India China Russia Relations | India China Foreign Policy | India China Relations | India China Diplomacy 

India China Diplomacy India China Relations India China Foreign Policy India China Russia Relations SCO Summit 2025 SCO Summit Tianjin SCO
Advertisment
Advertisment