/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/jLdiEmsJT2aNjZm3oAtV.jpg)
TRUMP Photograph: (x)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय एक्स पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग 'Trump is Dead' लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। शनिवार को यह खबर लिखे जाने तक एक्स पर 1.58 लाख से अधिक पोस्ट ट्रेंड कर रहे थे। इस पोस्ट में कई मीम्स भी शामिल हैं। इस वायरल पोस्ट से 79 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चल रहे अटकलें को हवा मिल गई है। बता दें, जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन देखी गई थी। इसके बाद से ट्रंप का स्वास्थ्य महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।
व्हाइट हाउस ने इन अटकलों पर दिया बयान
उस समय व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें ट्रंप के चेहरे पर मेकअप से ढके चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 27 अगस्त को यूएसए टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "अगर कोई गंभीर स्थिति आती है, तो मैं मदद के लिए तैयार हूं।" इसके बाद से ही ट्रंप की मौत से जुड़ी चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है और तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर आई बाढ़
if trump is dead i will give 500 dollars to anyone who likes and retweet this tweet
— The Daily Snitch (@TheDailySnitch) August 30, 2025
pic.twitter.com/NJkCUJ4hBj
if "TRUMP IS DEAD" i will give 500 dollars to everyone who likes this tweet.#DonaldTrump#WhereIsTrumppic.twitter.com/yfSoA8z3EN
— RanaJi🏹 (@RanaTells) August 30, 2025
#BREAKING : Donald Trump is safe and in good health. He is scheduled to play golf this morning.#Trump#BreakingNews#Golf#DonaldTrump#POTUS#whereistrump#trumpdead#TrumpIsDeadpic.twitter.com/L1yKOSUkhC
— upuknews (@upuknews1) August 30, 2025
DonaldTrump | white house briefing