Advertisment

Pakistan में बारिश का कहर, अब तक 802 लोगों की मौत, 1,000 से अधिक घायल

पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,088 से अधिक लोग घायल हैं। सबसे अधिक मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं, जबकि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-27T172449.176
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इस्लामाबाद, आईएएनएसराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 802 लोगों की जान चली गई है। वहीं, 1,088 अन्य घायल हो गए हैं। खराब मौसम ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई है। घरों में पानी भर गया है, जिससे हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और पूरे देश में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों पर दबाव पड़ा है।

इस राज्‍यों में हुईं सबसे ज्‍यादा मौतें

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां सबसे अधिक 479 लोगों की मौत हुई है। यहां पर 347 लोग घायल हुए हैं। वहीं, पंजाब में 165 लोग मारे गए और 584 घायल हुए, इसके बाद सिंध में 57 लोग मारे गए और 75 घायल हुए, जबकि बलूचिस्तान में 24 लोगों की मौत हुई और 5 लोग घायल हुए। पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में 45 लोग मारे गए या घायल हुए जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 लोगों की मौत हुई और 29 लोग घायल हुए। इसके अलावा इस्लामाबाद में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई और 3 घायल हुए।

बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार हो रही मानसूनी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे पंजाब प्रांत और आसपास के इलाकों के रिहायशी इलाकों में खतरा पैदा हो रहा है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि जस्सर में रावी नदी का जलस्तर उच्च बाढ़ स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को पीएमडी (पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग) ने रावी और चिनाब दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी थी।

निचले इलाकों में बाढ़ की चेतावनी दी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने अगले 24 घंटों में लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट, नरोवाल, कसूर और अन्य जिलों सहित पंजाब के निचले इलाकों में बाढ़ की अलग से चेतावनी दी है। निवासियों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें, नदियों और नालों से दूर रहें, और मीडिया, मोबाइल और एनडीएमए आपदा अलर्ट एप्लिकेशन के माध्यम से आधिकारिक अलर्ट पर नजर रखें। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश से मिट्टी के घरों, बिजली के खंभों, होर्डिंग, वाहनों और सौर पैनलों सहित कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंच सकता है।

48 घंटों में रावी नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका, अलर्ट जारी

Advertisment
पीएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली तेज मानसूनी धाराएं उत्तर-पूर्वी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रभाव डाल रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों में, सियालकोट में असाधारण रूप से भारी बारिश दर्ज की गई शहर में 228 मिलीमीटर (मिमी) और एयरपोर्ट पर 97 मिमी बारिश हुई, जबकि नारोवाल में 107 मिमी, लाहौर शहर में 61 मिमी और एयरपोर्ट पर 39 मिमी बारिश हुई। लाहौर जिला प्रशासन ने अगले 48 घंटों में रावी नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। punjab 
punjab pakistan
Advertisment
Advertisment