Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में सुबह से छाए बादल, लेकिन बरसेंगे कब? जानें सब कुछ!

सोमवार की सुबह लखनऊ वालों की आसमान में छाए काले बादलों के साथ हुई, हल्‍की हवा चलने से गर्मी का अहसास नहीं है। सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी निकलेगी और हल्‍की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
barish 1j

लखनऊ में बारिश का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से लखनऊ वाले फ‍िर से बारिश के इंतजार में ही हैं। शनिवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही रही लेकिन बरसात नहीं हुई। इसके चलते थोड़ी उमस व गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। 

सोमवार की सुबह लखनऊ वालों की आसमान में छाए काले बादलों के साथ हुई, हल्‍की हवा चलने से गर्मी का अहसास नहीं है। सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी निकलेगी और हल्‍की बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि शाम सात बजे के आसपास अच्‍छी बारिश की संभावना बन रही है। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।   

29 जुलाई से मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी

मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने मॉनसूनी दबाव और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में  बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से पूर्वी यूपी में मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश की संभावना वाले जिले

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत आसपास के जिलों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।  

तेज बारिश की संभावना वाले जिले

Advertisment

बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल जैसे जिलों में सोमवार को तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

 lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment