Advertisment

America News: ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, असद पर पाबंदी जारी

डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, असद पर पाबंदियां जारी रहेंगी। एक्सपोर्ट और विदेशी सहायता में रियायत।

author-image
Dhiraj Dhillon
American President Donald Trump

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, आईएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को खत्म करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट में कहा कि ट्रंप ने "देश की स्थिरता और शांति के मार्ग का समर्थन करने के लिए सीरिया प्रतिबंध कार्यक्रम खत्म करने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।" 

Advertisment

जानिए व्हाइट ‌हाउस ने क्या कहा

व्हाइट हाउस ने कहा, "यह आदेश सीरिया पर प्रतिबंधों को हटाता है, जबकि बशर अल-असद पर प्रतिबंधों को बनाए रखता है। यह आदेश कुछ वस्तुओं पर एक्सपोर्ट कंट्रोल में रियायत देने और सीरिया को दी जाने वाली कुछ विदेशी सहायता पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की अनुमति देता है।" इस आदेश के तहत, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को संयुक्त राष्ट्र में सीरिया में स्थिरता का समर्थन करने के लिए 'प्रतिबंधों में राहत के रास्ते तलाशने' का निर्देश दिया गया है। 

 मई 2004 में लगाई गई थीं पाबंदियां

Advertisment

'सिन्हुआ समाचार एजेंसी' के अनुसार सीरिया को दिसंबर 1979 से अमेरिका ने 'आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला स्टेट' घोषित किया था। मई 2004 में कार्यकारी आदेश 13338 जारी कर अतिरिक्त प्रतिबंध और पाबंदियां लगाई गईं, जबकि मई 2011 में अमेरिकी सरकार ने सीरियाई अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए और कड़े प्रतिबंध लगाए। 13 मई, 2025 को सऊदी अरब के रियाद में एक इन्वेस्टमेंट फोरम पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह सीरिया पर प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment