/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/3hnlell3cyG0ky6jgDp3.jpg)
Blodomir Zelinski Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से मिले जेलेंस्की
अमेरिकी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदोमिर जेलेंस्की के बीच तल्खी की भेंट चढ़ी शांति वार्ता के बाद जेलेंस्की लंदन पहुंचकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से मिले। दोनों नेताओं ने यूरोप और यूक्रेन के चुनौतियों में लंबी वार्ता की और अतर्राष्ट्रीय सहायोग के साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी और न्यायपूर्ण शांति हासिल करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर दोनों नेताओं ने एक ऋण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जो यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बेहतर करेगा। जेलेंस्की ने कहा है कि इस ऋण की वसूली रूसी संपत्ति से प्राप्त राजस्व से होगी, युद्ध शुरू करने वाला ही हर्जाना भरेगा।
Today @SergiiMarchenk3 and I signed the UK-Ukraine Bilateral Agreement to deliver £2.26bn of new funding to Ukraine.
— Rachel Reeves (@RachelReevesMP) March 1, 2025
This will be repaid using profits from sanctioned Russian sovereign assets.
Action, not just words - Britain stands with Ukraine.
🇬🇧🇺🇦 pic.twitter.com/3vaOXUoJ0Y
Russia-Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन की आर्थिक सहायता रोकी, ट्रंप बोले- डील नहीं तो मदद नहीं
ट्रंप के साथ तल्खी के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे जेलेंस्की
एक दिन पहले अमेरिकी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई जेलेंस्की की हॉट टॉक के बाद सबसे पहले जेलेंस्की ब्रिटिश पीएम से मिलने पहुंचे। हालांकि यूरोपीय देश पहले ही अपना रुख साफ करते हुए यूक्रेन के प्रतिबद्धता को दोहरा चुके हैं। फ्रांस, जर्मनी, एस्टोनिया, स्पेन और पोलैंड समेत तमाम देशों ने यूक्रेन के प्रति समर्थन जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए ट्रंप के व्यवहार के भर्त्सना की है। यूरोपीय संघ ने भी कहा है कि यूक्रेन और जेलेंस्की अकेले नहीं हैं। इसके बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में यूक्रेन के राष्ट्रपति की ब्रिटिश प्रधानमंत्री से इस मुलाकात के बड़े मायने लगाए जा रहे हैं।
जेलेंस्की ने मुलाकात को सार्थक बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टॉर्मर से मुलाकात के बाद ब्लोदोमिर जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखी पोस्ट में कहा है कि मुलाकात सार्थक और गर्मजोशी भरी रही। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जहां यूक्रेन की संप्रभुता के लिए समर्थन का संकल्प दोहराया, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध की शुरूआत से ही ब्रिटेन के लोगों और सरकार धन्यवाद देता हूं। हम एक समान दृष्टिकोण के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए एक साथ हैं।
Russia-Ukraine War: कब रुकेंगे पुतिन, ड्रोन हमले में दाहाल पूरा शहर
दोनों नेताओं ने एक- दूसरे से सम्मान मिलने की बात कही
लंदन की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में यूक्रेनी राष्ट्रपति और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इन बैठक को सम्मान की बात बताया है। जेलेंस्की ने कहा है कि ब्रिटिश पीएम का यूक्रेन के समर्थन का संकल्प दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात है। उधर ब्रिटिश पीएम स्टॉर्मर ने भी एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में कहा है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जेलेंस्की का स्वागत करना और यूक्रेन के लिए अपना अडिग समर्थन दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात थी। इतना ही नहीं स्टॉर्मर ने जेलेंस्की के साथ गले मिलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।
My support for Ukraine is unwavering.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) March 1, 2025
The UK stands with you, @ZelenskyyUa. pic.twitter.com/PsVKyRHKvx