Advertisment

रूस पर भड़के ट्रंप, बोले-अब मेरा धैर्य जवाब दे रहा है, जेलेंस्की और पुतिन से निराश

ट्रंप ने पोलैंड में रूसी ड्रोन की गतिविधियों पर भी चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसे ड्रोनों को मार गिराया गया, जो नाटो की पहली सैन्य प्रतिक्रिया थी।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Donald Putin

फाइल फोटो

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा  नाराजगी जताते हुए कहा कि रूस के साथ बातचीत निराशाजनक हो रही है। एक इंटरव्यू में ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या पुतिन के साथ उनका धैर्य जवाब दे रहा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि ये धैर्य खोने जैसा ही है। उन्होंने कहा कि जब शांति स्थापित करने के लिए पुतिन तैयार होते हैं तो जेलेंस्की तैयार नहीं होते और जब जेलेंस्की तैयार होते हैं तो पुतिन पीछे हट जाते हैं।

युद्ध तभी खत्म होगा, जब दोनों देश राजी होंगे

फॉक्स न्यूज पर ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए दोनों का साथ आना जरूरी है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें इससे कठोरता से निपटना होगा। इसके साथ ही उन्होंने पोलैंड के निकट रूसी ड्रोन गतिविधि के बारे में भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में उन्हें मार गिराया गया, लेकिन उन्हें पोलैंड के निकट तो नहीं होना चाहिए था।

रूसी ड्रोन की मौजूदगी पर ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ड्रोन की स्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मुद्दा समाप्त हो जाएगा. ट्रंप ने कहा, “यह एक गलती हो सकती है। मैं इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हूं। उम्मीद है कि यह सब खत्म हो जाएगा” अमेरिकी एजेंसी सीएनएन के अनुसार, यह स्थिति पोलैंड की सेना द्वारा इस बात की पुष्टि के बाद उत्पन्न हुई है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान उसके हवाई क्षेत्र में घुसे ड्रोनों को मार गिराया गया था. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार था जब नाटो ने गोलियां चलाईं।

Advertisment

फ्रांस ने भी भरी हुंकार

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा कि मैंने इस मामले पर नाटो महासचिव और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी चर्चा की है, जो पूर्वी तट की रक्षा में भी लगे हुए हैं। यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम रूस की बढ़ती धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे।  donald trump | DonaldTrump | putin | Putin Alaska visit | putin trump | Putin latest news

putin donald trump Putin latest news DonaldTrump putin trump Putin Alaska visit
Advertisment
Advertisment