Advertisment

ट्रंप ने फिर थपथपाई अपनी पीठ, यूएनजीए में बोले, 'मैंने 7 युद्ध रुकवाए, बोले- फलस्तीन को मान्यता देना गलत

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया की सात जंगों को रुकवाने का क्रेडिट लिया। संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन मिडनाइट हैम को सही और फलस्तीन को मान्यता दिए जाने को गलत करार दिया।

author-image
Mukesh Pandit
Trump Speech in Un

न्यूयॉर्क, आईएएनएस।संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया की सात जंगों को रुकवाने का क्रेडिट लिया। संबोधन में उन्होंने ऑपरेशन मिडनाइट हैम को सही और फलस्तीन को मान्यता दिए जाने को गलत करार दिया। ट्रंप ने कहा मैंने इन युद्धों को ख़त्म किया और पहले अब्राहम समझौते भी कराए। लोग कहते हैं मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मेरे लिए असली पुरस्कार वो बेटे-बेटियां हैं, जो बड़े होंगे क्योंकि लाखों लोग अब अंतहीन युद्धों में नहीं मारे जा रहे।"

फिर साधा भारत पर निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में प्रमुख सहयोगी भारत और चीन पर निशाना साधा और कहा अगर रूस युद्ध ख़त्म करने के लिए समझौते को तैयार नहीं है तो अमेरिका कड़े और प्रभावी टैरिफ़ लगाने को पूरी तरह तैयार है। लेकिन इसके असरदार होने के लिए यूरोपीय देशों को भी यही कदम उठाने होंगे, उन्हें तुरंत रूस से ऊर्जा की सारी ख़रीद बंद करनी होगी।"

सात जंग रुकवाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने 7 जंग रुकवाईं। दावा किया कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा, पाकिस्तान और भारत, इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, आर्मेनिया और अजरबैजान जंग को खत्म कराया। ट्रंप ने कहा, "हर कोई कहता है कि मुझे इन कामयाबियों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, लेकिन मेरे लिए, असली पुरस्कार यह है कि लाखों लोग अब जंग में नहीं मारे जा रहे हैं।" बोले, “मुझे इनाम की नहीं, बल्कि जान बचाने की परवाह है।”'

ट्रंप के भाषण की खास बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण की शुरुआत अपने कार्यकाल के पहले आठ महीनों की 'सबसे बड़ी उपलब्धियों' से की। उन्होंने कई कारण गिनाए कि क्यों उन्हें लगता है कि अमेरिका अपने "स्वर्णिम युग" में है। ट्रंप ने अपनी विदेश नीति से जुड़े किसी भी काम में मदद न करने के लिए संगठन की आलोचना की।अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2020 में आखिरी बार राष्ट्रपति रहते संबोधित किया था।

Advertisment

ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का उल्लेख

ईरान के 12 दिनी युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "वहां हमने 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के जरिए ईरानी परमाणु संयंत्रों को तबाह कर दिया। मेरा मानना है कि किसी भी खतरनाक देश के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। ये भी कहना चाहूंगा कि जैसे हमने किया वैसे कोई और नहीं कर सकता था।"फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए ट्रंप ने कहा, "कुछ लोग एकतरफा तरीके से फिलिस्तीन को मान्यता देना चाह रहे हैं। लेकिन ऐसा करने का मतलब हमास को इनाम देना होगा। हमास ने बार-बार शांति की कोशिशों को ठुकराया है। हमें बंधकों को वापस लाना होगा। हम सभी 20 को वापस चाहते हैं। हम दो और चार नहीं चाहते।"

वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि अगर रूस यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं होता है, तो वे भारी टैरिफ लगाएंगे।" बोले, " अगर रूस युद्ध समाप्त करने के लिए कोई समझौता करने को तैयार नहीं होता है, तो अमेरिका कड़े टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।"साथ ही यूरोपीय देशों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे ही उपाय अपनाकर अमेरिका से जुड़ना चाहिए। Trump UNGA speech 2025 | Donald Trump Claims | donald trump | DonaldTrump | donald trump news

donald trump news DonaldTrump donald trump Donald Trump Claims Trump UNGA speech 2025
Advertisment
Advertisment