Advertisment

ट्रंप का टेलीप्रॉम्प्टर बंद हुआ, एस्केलेटर पर फंसे, धमकी के अंदाज में कहा- टेलीप्रॉम्प्टर चलाने वाला मुसीबत में है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वायरल हो गई। स्पीच देते समय अचानक टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया, ट्रंप ने इसे मजाक के तौर पर लेते हुए धमकी भी दे डाली 

author-image
Mukesh Pandit
donald trump melania

यूएन महासभा में जाने के लिए एस्केलेटर पर ट्रंप व मेलानिया ट्रंप। साभार रायटर

न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। संयुक्त महासभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वायरल हो गई। स्पीच देते समय अचानक टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया, ट्रंप ने इसे मजाक के तौर पर लेते हुए धमकी भी दे डाली और कहा ट्रम्प-“मुझे इस स्पीच को टेलीप्रॉम्प्टर के बिना देने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा है। लेकिन जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है, वह मुसीबत में है।' इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया को ले जा रहे संयुक्त राष्ट्र के एस्केलेटर के फंसने से व्हाइट हाउस में आक्रोश फैल गया। 

मैं बिना प्रॉम्प्टर के भी बोल सकता हूं

यूएन महासभा में डोनाल्ड ट्रंप जब भाषण करने मंच पर गए तो टेलीप्रॉम्प्टर ने काम करना बंद कर द‍िया। यह देखकर वे अगल-बगल झांकने लगे। फ‍िर हालात को संभालते हुए उन्‍होंने भाषण की शुरुआत करते ही मजाकिया अंदाज में कहा, टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस तरह आप दिल से बोलते हैं। उन्होंने हंसते हुए जोड़ा, जो भी इस टेलिप्रॉप्टर को चला रहा है, उसका हाल बहुत बुरा होने वाला है।

बोले, आखिर यूएन का उद्देश्य क्या है? 

दरअसल, ट्रंप जैसे ही यूएन महासभा असेंबली में भाषण देने पहुंचे, तो सामने टेलीप्रॉम्प्टर नहीं चल रहा था। फिर ट्रंप ने हॉल में नजर दौड़ाई, लोग अगल-बगल झांकने लगे। कुछ को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या वाकई तकनीकी खराबी है या ट्रंप का प्लानिंग का अंदाज। ट्रंप ने कहा कि उन्हें यूएन से सिर्फ एक टूटी हुई एस्केलेटर और खराब टेलीप्रॉम्प्टर ही मिला। उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, ऐसे में यूएन का उद्देश्य क्या है? इसकी क्षमता इतनी बड़ी है, लेकिन यह उसे पूरा नहीं कर पा रहा। इस पर हॉल में मौजूद डिप्लोमैट्स और प्रतिनिधि पहले ही सेकंड से हंसने लगे।

Advertisment

एस्केलेटर पर ट्रंप और मेलानिया फंसे 

उधर, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया को ले जा रहे संयुक्त राष्ट्र के एस्केलेटर के फंसने से व्हाइट हाउस में आक्रोश फैल गया। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस संदेह के बीच जांच की मांग की कि कर्मचारियों ने जानबूझकर यह दुर्घटना कराई। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस संदेह के बीच जांच की मांग की कि कर्मचारियों ने जानबूझकर यह दुर्घटना कराई। 

मामला कूटनीतिक विवाद में बदला

संयुक्त राष्ट्र में एक छोटी सी दुर्घटना के रूप में शुरू हुआ मामला एक कूटनीतिक विवाद में बदल गया जब व्हाइट हाउस ने इस बात की जांच की मांग की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के एस्केलेटर पर कदम रखते ही अचानक एस्केलेटर क्यों रुक गया। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस घटना को "अस्वीकार्य" बताया और सुझाव दिया कि यह कोई मामूली गलती नहीं हो सकती। लेविट ने एक्स पर लिखा, अगर संयुक्त राष्ट्र में किसी ने जानबूझकर राष्ट्रपति और प्रथम महिला के एस्केलेटर पर कदम रखते ही उसे रोक दिया है, तो उन्हें तुरंत बर्खास्त करके उनकी जांच की जानी चाहिए।  : donald trump | DonaldTrump | donald trump news | united states 

Advertisment
united states donald trump news DonaldTrump donald trump
Advertisment
Advertisment