/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/POJlJtSWhC6fV9bPffAj.png)
Photograph: (google )
वाशिंगटन, वाईबीएन नेटवर्क।
इसराइल और हमास के बीच जंग में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हो गई है। ट्रंप ने हमास को सबसे बड़ी धमकी दी है जिससे न सिर्फ हमास बल्कि पूरे पश्चिम एशिया में डर का माहौल बन गया है। इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर उन्होंने हमास से कहा है कि वह बंधकों को जल्द रिहा करे वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।
ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर शपथ लेने से पहले हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो पूरे पश्चिम एशिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप के इस बयान के बाद दुनिया में खलबली मच गई है। खासकर पश्चिम एशिया के उन देशों में जो हमास का समर्थन करते हैं। हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि अगर कैदियों को रिहा नहीं किया गया तो वह क्या कदम उठाएंगे। लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने दुनिया में खलबली मचा दी है।
यह भी पढ़ें:Saudi Arabia Rain: पानी में डूबा रेगिस्तान, मक्का-मदीना में भारी बारिश
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में एक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1200 लोगों की जान चली गई थी। इन बंधकों में से 100 अभी भी हमास के कब्जे में हैं। इसमें इजराइली नागरिकों के साथ-साथ कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बंधकों में कई की जान भी गई होगी। इस मामले पर इजराइल और हमास के बीच बातचीत चल रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/07/l1r2Q6Jxgt9KCymElzos.png)
ट्रंप ने क्या कहा?
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा अगर बंधकों को वापस नहीं किया गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मैं आपके साथ बातचीत को खराब नहीं करना चाहता। अगर मेरे शपथ लेने तक उन्हें वापस नहीं किया गया तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।
ट्रंप ने आगे कहा कि "यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा। सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही होगा।" अब सवाल यह है कि अगर 20 जनवरी तक हमास बंधकों को रिहा नहीं करता है तो ट्रंप क्या कार्रवाई कर सकते हैं जिससे पश्चिमी एशिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है।