Advertisment

Trump's Tariff: अमेरिकी शेयर बाजार में डूबे 5 लाख करोड़ डॉलर, निवेशकों के पसीने छूटे

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को लाख करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। ट्रंप की टैरिफ नीति से वॉल स्ट्रीट को झटका लगा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
DONALD TRUMP SHARE MARKET

DONALD TRUMP SHARE MARKET

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

Advertisment

donald trump news | tarrif | share market | अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी मंदी देखने को मिली, जिसमें निवेशकों को लगातार दूसरे दिन भारी नुकसान हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण वॉल स्ट्रीट को 5 लाख करोड़ डॉलर का झटका लगा, जिसके बाद ट्रंप ने कहा, "थोड़ा दर्द तो सहना पड़ेगा।"

बाजार में क्यों आई भारी गिरावट ?

  • डाउ जोन्स 5.5% नीचे गिरा।
  • एसएंडपी 500 में 6% की गिरावट दर्ज की गई।
  • नैस्डैक 5.8% टूटकर 'बेयर मार्केट' में पहुंच गया।
Advertisment

today share market news : यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण हुई है। चीन ने अमेरिकी आयातों पर 34% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध और तीव्र हो गया है।

ट्रंप की नीति पर विशेषज्ञों की चिंता

वित्तीय विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति दुनिया को मंदी की ओर धकेल सकती है। जेपी मॉर्गन के विशेषज्ञों के अनुसार, "यह 1968 के बाद सबसे बड़ी टैक्स वृद्धि है, जिससे वैश्विक आर्थिक संकट का खतरा बढ़ गया है।"

Advertisment

फेडरल रिजर्व ने निराश किया

निवेशकों को उम्मीद थी कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कोई राहत नहीं दी। उनके "वेट एंड वॉच" रुख ने बाजार को और निराश किया, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ गया।

ट्रंप का बयान: "दर्द अस्थायी है"

Advertisment

मार्केट क्रैश पर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "कुछ दर्द तो सहना पड़ेगा, लेकिन यह रणनीति अंततः अमेरिका के लिए फायदेमंद साबित होगी। सिर्फ कमजोर ही असफल होंगे!"

निवेशकों में दहशत, क्या आगे और गिरावट ?

  • यह 2020 के कोविड क्रैश के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।
  • अमेरिकी इक्विटी मार्केट कैप में सिर्फ दो दिनों में 5 लाख करोड़ डॉलर की कमी आई।
  • विशेषज्ञों को आशंका है कि यह संकट यूरोप और एशियाई बाजारों में भी फैल सकता है।
donald trump news tarrif today share market news share market
Advertisment
Advertisment