Advertisment

America ने TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई

अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन TRF को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया। TRF ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी। जानिए पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
US Secretary of State Marco Rubio
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (Foreign Terrorist Organization) घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह वही संगठन है जिसने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। रुबियो ने कहा कि यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को न्याय दिलाने और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

रुबियो बोले- भारत के साथ सहयोग का सबूत

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि पहलगाम हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला था। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और भारत के साथ सहयोग को दर्शाता है। TRF को स्पेशली डिजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट (SDGT) सूची में भी डाला गया है। इससे पहले अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा को भी आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

टीआरएफ का कनेक्शन और मास्टरमाइंड

TRF का मुख्य संबंध लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से है। इसके प्रमुख शेख सज्जाद गुल को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया है। TRF पहले भी भारत में कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है, जिनमें 2024 में सुरक्षाबलों पर हमले शामिल हैं।

क्या था पहलगाम आतंकी हमला?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में TRF के आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की दरम्यानी रात 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस कार्रवाई को कई आतंकी घटनाओं के जवाब के रूप में देखा गया।

पाकिस्तान की पोल खोलने में भारत की बड़ी पहल

भारतीय सेना की कार्रवाई के अलावा, भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 33 देशों का दौरा किया और पाकिस्तान के दहशतगर्दों को पनाह देने के खेल का पर्दाफाश किया। इन प्रतिनिधिमंडलों में 51 सांसद, कई पूर्व केंद्रीय मंत्री, राजनयिक और नौकरशाह शामिल थे। उन्होंने अल्जीरिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, ग्रीस, रूस, जापान, UAE और अन्य देशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखा।
america news | india us relations | donald trump | Pahalgam Terror Attack
donald trump america news Pahalgam Terror Attack trf india us relations
Advertisment
Advertisment