Advertisment

America ने ड्रग तस्करी कर रहे जहाज को किया तबाह, तीन नार्कोटेररिस्ट भी मारे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने दक्षिण अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में एक जहाज को तबाह कर दिया, जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था। इस हमले में जहाज पर सवार तीन 'नार्कोटेररिस्ट' मारे गए।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (46)

वॉशिंगटन, वाईबीएन डेस्‍कअमेरिका ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने उनके आदेश पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया, जिसमें जहाज पर सवार तीन कथित 'नार्कोटेररिस्ट' मारे गए। यह कार्रवाई यूएस साउदर्न कमांड के अधिकार क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में की गई।

खुफिया एजेंसियों ने दी जानकारी

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन एक ऐसे जहाज के खिलाफ किया गया, जिसे अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त बताया था। ट्रंप ने लिखा, "मेरे निर्देश पर रक्षा सचिव ने यूएस साउथकॉम क्षेत्र में एक आतंकवादी संगठन से जुड़े ड्रग तस्करी कर रहे जहाज पर घातक हमला करने का आदेश दिया।

तस्करी से जुड़े जहाजों पर तीसरी बड़ी सैन्य कार्रवाई

वीडियो में एक नौका को समुद्र में चलते देखा जा सकता है, जिसके कुछ सेकंड बाद विस्फोट होता है और आग की लपटें उठती हैं। ट्रंप ने कहा कि इस हमले में अमेरिकी बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ और जहाज पर सवार तीन व्यक्ति मारे गए, जो मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। यह हमला हाल के सप्ताहों में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े जहाजों पर तीसरी बड़ी सैन्य कार्रवाई है। इससे पहले की दो कार्रवाइयों में वेनेजुएला से जुड़े जहाजों पर हमले में कुल 14 लोगों की मौत हुई थी।

आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पहले ही इन हमलों की कड़ी निंदा कर चुके हैं। उन्होंने अमेरिका पर ‘आक्रामकता’ का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका देश ऐसे हमलों के खिलाफ अपना बचाव करेगा। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा, "फेंटेनाइल और अवैध ड्रग्स की तस्करी, और अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हिंसा तथा आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" यूएस साउदर्न कमांड (USSOUTHCOM) दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन के अधिकांश हिस्से में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों की निगरानी करता है।
Advertisment
america donald trump Global Drug Trafficking
Advertisment
Advertisment