Advertisment

अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर की धमकी , रूस से तेल खरीदने वाले भारत सहित अन्य देशों पर होगी कारवाई

अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने उन देशों को कड़ी चेतावनी दी है, जो अभी रूसी तेल का आयात कर रहे हैं. उन्‍होंने चीन, भारत और ब्राजील को लेकर कहा कि इन्‍हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के व्‍यापार कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Mukesh Pandit
Lindsey Graham
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम (Lindsey Graham) ने उन देशों को कड़ी चेतावनी दी है, जो अभी रूसी तेल का आयात कर रहे हैं. उन्‍होंने चीन, भारत और ब्राजील को लेकर कहा कि इन्‍हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के व्‍यापार कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। फॉक्‍स न्‍यूज को दिए एक इंटरव्‍यू में ग्राहम ने कहा, 'ट्रंप रूसी तेल खरीदने वाले देशों जैसे- चीन, भारत और ब्राजील पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों को किसी भी कीमत पर टैरिफ से कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

ट्रेड डील पर पड़ सकता है धमकी का असर

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिकी के बीच ट्रेड डील लगभग अंतिम चरण में है। ऐसे में इस तरह की धमकी की भाषा से बातचीत का रास्ता अवरुद्ध हो सकता है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस तरह की धमकी का सहारा ले चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कि है कि भारत के साथ जल्द ट्रेड डील हो सकती है। धमकी की भाषा से बातचीत का रास्ता अवरुद्ध हो सकता है। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस तरह की धमकी का सहारा ले चुके हैं।

बड़े व्यापारिक समझौते घोषित होंगे, ट्रंप

उल्लेखनीय है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जल्द ही कुछ बड़े व्यापारिक समझौते घोषित किए जाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि ये समझौते लगभग तैयार हैं और किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। पिछले दिनों व्हाइट हाउस में स्टेबलकॉइन अधिनियम पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, "हम इसे आज ही कर सकते हैं... शायद थोड़ी देर बाद। हम करेंगे।" ट्रंप ने आगे कहा, "जब मैं किसी देश को यह पेपर भेजता हूं कि उन्हें 35 या 40 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, तो वहीं से डील शुरू हो जाती है। फिर वे कॉल करते हैं और कहते हैं कि क्या कुछ अलग तरह की डील हो सकती है, जैसे कि अपने देश को व्यापार के लिए खोलना।" India-Russia oil trade | US Senator warns India | america | america news | america tariff

US america america news america tariff US Senator warns India India-Russia oil trade
Advertisment
Advertisment