/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/C8Je5SUg2zM9WyZvnxzC.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक बार फिर अमेरिका का मजबूत समर्थन मिला है। अमेरिकी उप-विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने कहा कि अमेरिका इस वैश्विक खतरे के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। यह बयान उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया।
पहलगाम हमले के विरोध में था ऑपरेशन सिंदूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान व पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि पहलगाम हमले में 28 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में भारत ने सीमापार आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
क्रिस्टोफर लैंडो ने कहा- अमेरिका भारत के साथ
All Party Delegation के कई देशों के दौरे के अंतिम चरण में यह वाशिंगटन यात्रा शामिल थी, जहां उन्होंने अमेरिकी नीति निर्माताओं को भारत के रुख से अवगत कराया। क्रिस्टोफर लैंडौ ने भारत की चिंताओं को जायज ठहराते हुए दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।