Advertisment

America ने दोहराया वादा: आतंकवाद के खिलाफ India के साथ खड़ा है Washington

अमेरिकी उप-विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका, भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर दी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
All Prty Delegation in America in the leadership of Congress MP Shashi Tharoor

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को एक बार फिर अमेरिका का मजबूत समर्थन मिला है। अमेरिकी उप-विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने कहा कि अमेरिका इस वैश्विक खतरे के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। यह बयान उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया। 

Advertisment

पहलगाम हमले के विरोध में था ऑपरेशन सिंदूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी अधिकारियों को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान व पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि पहलगाम हमले में 28 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में भारत ने सीमापार आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। 

क्रिस्टोफर लैंडो ने कहा- अमेरिका भारत के साथ

Advertisment

All Party Delegation के कई देशों के दौरे के अंतिम चरण में यह वाशिंगटन यात्रा शामिल थी, जहां उन्होंने अमेरिकी नीति निर्माताओं को भारत के रुख से अवगत कराया। क्रिस्टोफर लैंडौ ने भारत की चिंताओं को जायज ठहराते हुए दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

All Party Delegation
Advertisment
Advertisment