Advertisment

Trump Tariff: अमेरिका ने 14 देशों पर लगाया नया टैरिफ, ट्रंप बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं। जानें किन देशों पर कितना टैरिफ लगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
US President Donald Trump (2)

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Washington News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा व्यापारिक कदम उठाते हुए 14 देशों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा कर दी है। यह फैसला 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर भी बड़ी बात कही कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब है, यह समझौता जल्द होगा।

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता
Photograph: (Google)

भारत के साथ डील के नजदीक: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के काफी करीब हैं। हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ डील कर ली है। कुछ देशों से हमने बात की लेकिन डील संभव नहीं दिखी, तो उन्हें सीधे पत्र भेजे हैं जिसमें बताया गया है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा।"

14 देशों पर टैरिफ लागू, म्यांमार-लाओस को सबसे बड़ा झटका

Tariff News: ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषित टैरिफ दरों पर गौर करें तो म्यांमार- लाओस पर सबसे बड़ा टैरिफ वॉर हुआ है। दोनों देशों पर अमेरिका ने सबसे ज्यादा 40-40 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है। बाकी देशों पर कितना टैरिफ लगा यह भी जानिए:
म्यांमार- 40 प्रतिशत
Advertisment
लाओस- 40 प्रतिशत
थाईलैंड- 36 प्रतिशत
कंबोडिया- 36 प्रतिशत
बांग्लादेश- 35 प्रतिशत
सर्बिया- 35 प्रतिशत
इंडोनेशिया- 32 प्रतिशत
दक्षिण अफ्रीका- 30 प्रतिशत
बोस्निया- 30 प्रतिशत
जापान- 25 प्रतिशत
दक्षिण कोरिया- 25 प्रतिशत
मलेशिया- 25 प्रतिशत
कजाकिस्तान- 25 प्रतिशत
ट्यूनीशिया- 25 प्रतिशत

ट्रंप की चेतावनी: जवाबी टैरिफ पर अमेरिका भी बढ़ाएगा शुल्क

इन देशों को औपचारिक पत्र भेजे गए हैं, जिन्हें ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा भी किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला अमेरिका के व्यापार घाटे को संतुलित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लिया गया है। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई देश जवाबी शुल्क लगाएगा, तो अमेरिका उसी अनुपात में और अधिक टैरिफ लगाएगा।
Trump Reciprocal Tariff in USA
Trump Reciprocal Tariff in USA

अमेरिका फर्स्ट नीति का अगला चरण

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह टैरिफ अस्थायी नहीं हैं और इन्हें ट्रंप की प्राथमिकता नीति के तहत लागू किया गया है। ट्रंप समर्थक इसे “अमेरिका फर्स्ट” नीति का अगला चरण बता रहे हैं। वहीं आलोचकों का मानना है कि इससे वैश्विक व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ेगा और अमेरिकी उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

बांग्लादेश ने जताया विरोध

बांग्लादेश सरकार ने ट्रंप की इस नीति को अनुचित और विकासशील देशों के लिए हानिकारक बताया है। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है।
Advertisment
america news | america tariff | donald trump tariff | donald trump on tariff
donald trump on tariff donald trump tariff america tariff donald trump america news
Advertisment
Advertisment