/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/swfa3SUDLyEzUYbiEqrw.jpg)
ढाका, वाईबीएन नेटवर्क
बांग्लादेश से बुधवार रात एक बड़ी हिंसक घटना की खबर सामने आई है, जब अवामी लीग पार्टी द्वारा 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका और अन्य शहरों में हिंसा फैल गई है। प्रदर्शनकारियों ने ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया। हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और शेख मुजीब के घर को आग लगा दी।
#Watch: #Bangladesh: Students break open gates & barge into Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman’s Dhanmondi 32 house. Mob seen ransacking, vandalising the house. pic.twitter.com/k7bvzK1VFr
— Pooja Mehta (@pooja_news) February 5, 2025
इसे भी पढ़ें-'Raisina Middle East': विदेश मंत्री बोले, पश्चिम एशिया भारत के हितों के लिए महत्वपूर्ण
अवामी लीग के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और हिंसा
हजारों की संख्या में अवामी लीग के समर्थक, कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार किए गए हैं। अवामी लीग ने 6 फरवरी को अपने कार्यकर्ताओं से सड़कों पर उतरने की अपील की थी और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को ठप करने के लिए हाइवे पर जाम लगाने की योजना बनाई थी।
इसे भी पढ़ें-US Trade War: क्या अमेरिका-चीन के वॉर में भारत की बल्ले-बल्ले?
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाषण के बाद विरोध
यह हिंसा और विरोध प्रदर्शन मौजूदा अंतरिम सरकार और अवामी लीग के नेताओं के खिलाफ हो रहे आंदोलन के विरोध में किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह विरोध शेख हसीना द्वारा दिए गए एक ऑनलाइन भाषण के जवाब में शुरू हुआ है, जिसने अवामी लीग के समर्थकों को सड़कों पर लाकर प्रदर्शन को उकसाया। इस बीच, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उपद्रवी गेट तोड़कर शेख मुजीबुर्रहमान के घर में घुसने में सफल रहे। यह घटनाएं बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रही हैं।
इसे भी पढ़ें-Gaza Strip ownership: गाजा पट्टी को अपने ‘अधीन' लेगा अमेरिका, ट्रंप का इरादा क्या है?