Advertisment

ट्रंप के व्यय बिल की Elon Musk की आलोचना से व्हाइट हाउस अप्रभावित

विश्व के सबसे बड़े रईस एलोन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई है। इस कानून को ट्रंप ने "बिग ब्यूटीफुल बिल" नाम दिया है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, मस्क ने इस बिल की निंदा की है।

author-image
Mukesh Pandit
Elon musk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

न्यूयॉर्क, आईएएनएस। अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के पूर्व प्रमुख एलोन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई है। वहीं, इस कानून को ट्रंप ने "बिग ब्यूटीफुल बिल" नाम दिया है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, मस्क ने इस बिल की निंदा करते हुए इस बिल को आपत्तिजनक और "अनावश्यक खर्च से भरा" बिल करार दिया है। उन्होंने इसका समर्थन करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा, “जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए: आप जानते हैं कि आपने गलत किया।”

वोट देने वालों को शर्म आनी चाहिए

उन्होंने कहा, "मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके लिए वोट देने वालों को शर्म आनी चाहिए। हालांकि, व्हाइट हाउस ने मस्क की इस आलोचना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया। प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने एक ब्रीफिंग के दौरान जवाब देते हुए कहा, "राष्ट्रपति पहले से ही जानते हैं कि इस बिल पर एलन मस्क का क्या रुख है। इससे राष्ट्रपति की राय नहीं बदलती। यह एक बड़ा सुंदर बिल है, और वह इस पर कायम हैं।"

मस्क का विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं

Advertisment

मस्क का विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। सीबीएस न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने अपनी असहमति को विस्तार से बताते हुए चेतावनी दी कि यह कानून "पहले से ही विशाल बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा।" उन्होंने कांग्रेस पर "अमेरिका को दिवालिया बनाने" का भी आरोप लगाया। यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इस बिल की आलोचना की है। रिपब्लिकन राजकोषीय पक्षधरों का तर्क है कि यह देश को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है, जबकि स्वतंत्र विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे अगले दशक में घाटा 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने इस विधेयक की प्रशंसा की और इसे "एक अविश्वसनीय बिल" कहा जो "आपके घाटे में कटौती करता है"। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वह "करों में बड़ी कटौती" पसंद करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मस्क ने उस समय इस विषय के खिलाफ कुछ नहीं कहा। elon musk news | elon musk latest news | Elon Musk 2025

Advertisment



elon musk elon musk news elon musk latest news Elon Musk 2025
Advertisment
Advertisment