Advertisment

Elon Musk के पिता एरोल मस्क आ रहे हैं भारत, अयोध्या राम मंदिर में करेंगे दर्शन

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आएंगे। वह अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और दिल्ली-हरियाणा में ग्रीन टेक्नोलॉजी को लेकर कई बैठकें करेंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Errol and Elon Musk

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। SpaceX और Tesla के संस्थापक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इसी माह भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर में दर्शन करेंगे और भारत की हरित ऊर्जा तकनीक (Green Technology) और ईवी चार्जिंग (EV Charging Infrastructure) क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे।

Elon- Errol Musk
Photograph: (Google)

आज दिल्ली पहुंचेंगे एरोल मस्क

Advertisment

एरोल मस्क आज दिल्ली पहुंचेंगे। उनका यह दौरा एक सप्ताह का होगा। उसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। भारत प्रवास के दौरान वह कई नीति निर्माताओं, निवेशकों, उद्योगपतियों और वरिष्ठ नौकरशाहों से मुलाकात करेंगे। उनका उद्देश्य भारत के हरित निर्यात मिशन को समर्थन देना और वैश्विक स्तर पर उसकी भूमिका को मजबूती देना है।

कल सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के कार्यक्रम में रहेंगे

2 जून को वह नई दिल्ली में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां हरियाणा और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे। एरोल मस्क, जो इस भारतीय कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में हैं, सफियाबाद (हरियाणा) स्थित सोलर और ईवी चार्जर निर्माण यूनिट का दौरा भी करेंगे और विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर वह एक वृक्षारोपण अभियान में भी शामिल होंगे।

Advertisment

बेंगलुरु में बिजनेस मीटिंग करेंगे

एरोल मस्क बेंगलुरु में बिजनेस मीटिंग करेंगे। वे नीति-निर्माताओं, निवेशकों और ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और ग्रीन टैक्नोलॉजी पर विस्तार से चर्चा करेंगे। वह इस क्षेत्र में बड़ा निवेश भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह हरित ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश कर सकते हैं। वह घरेलू चार्चिंग कंपनी सर्वाटेक के ग्लोबल एडवायजरी बोर्ड से जुड़े हैं और भारत के साथ करार होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

Advertisment
Advertisment