Advertisment

Pakistan ने क्‍यों रोकी Indian Diplomats के घरों की पानी-गैस सप्‍लाई? भारत ने बंद किए पाकिस्तानी दूतावास के अखबार

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में इस्लामाबाद स्थित भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों की पानी, गैस, मिनरल वॉटर और अखबार की सप्लाई बंद कर दी है, जो वियना कन्वेंशन 1961 का उल्लंघन है।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
indian diplomats in pakistan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।पाकिस्‍तान ने इस्लामाबाद में भारतीय डिप्‍लोमैट्स के घरों का पानी और गैस सप्‍लाई बंद कर दी है। इसके अलावा प्रशासन ने स्‍थानीय गैस सिलेंडर सप्‍लायर्स को भी ये निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताब‍िक, इस्‍लामाबाद ने मिनरल वाटर और न्यूजपेपर की सप्लाई भी रोक दी है। पाकिस्तान ने ये कार्रवाही ऑपरेशन सिंदूर के बदले की है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाही तौर पर दिल्‍ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार पहुंचाना बंद कर दिया है।

पाकिस्तान का फैसला वियना कन्वेंशन का सीधा उल्लंघन 

पाकिस्तान द्वारा दूतावास की गैस, पानी और अखबार जैसी बुनियादी सुविधाएं रोकना वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस (1961) के आर्टिकल 25 का उल्लंघन है। इस अनुच्छेद के तहत मेजबान देश की जिम्मेदारी होती है कि वह राजनयिक मिशन को बिना किसी बाधा के कार्य करने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए। पाकिस्तान का यह कदम जानबूझकर दूतावास के कामकाज और राजनयिकों की दिनचर्या में बाधा डालने की कोशिश है। यह कन्वेंशन की उस भावना के खिलाफ है, जो डिप्लोमैट्स को बिना डर या हस्तक्षेप के काम करने की आजादी देती है।

पाकिस्तान पहले भी कर चुका है भारतीय राजनयिकों को परेशान

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स को परेशान किया हो। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसी तरह की हरकतें की थीं। उस वक्त भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया, उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार पीछा किए जाने, फर्जी फोन कॉल्स और सुरक्षा कर्मियों द्वारा पूछताछ जैसी गतिविधियों का शिकार हुए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में ऐसी 19 घटनाएं दर्ज हुई थीं। इसके बाद भारतीय उच्चायोग ने यह मुद्दा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने गंभीरता से उठाया था।

India Pakistan conflict | India Pakistan conflict update Operation Sindoor 

Operation Sindoor India Pakistan conflict update India Pakistan conflict
Advertisment
Advertisment