/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/vu8WZUN7nLrIkCf7jdvS.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इसरायल के बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हाइपरसोनिक मिसाइल हमला कर दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भारी बाधा उत्पन्न हुई। एयर इंडिया की दिल्ली-तेल अवीव फ्लाइट AI139 को अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद एयर इंडिया ने 6 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयरपोर्ट के पास मिसाइल विस्फोट से मचा हड़कंप
हमले के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मिसाइल एक खाली मैदान में गिरी, जिससे बड़ा गड्ढा बन गया। इसरायली एयर डिफेंस ने हमले को रोकने की कोशिश की, परन्तु आंशिक रूप से ही सफल रहे। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल किया गया।
AI139 फ्लाइट जॉर्डन एयरस्पेस में थी, तभी मोड़ी गई दिशा
दिल्ली से तेल अवीव जा रही फ्लाइट AI139 जब जॉर्डन के एयरस्पेस में थी, तभी सुरक्षा कारणों से अबू धाबी की ओर मोड़ा गया। एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प व पूर्ण रिफंड की सुविधा दी जाएगी।
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया की ओर से अधिकारिक बयान में कहा गया है- हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 4 से 6 मई 2025 के बीच की सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। अबू धाबी में फ्लाइट सुरक्षित लैंड कर चुकी है और वापसी की तैयारी हो रही है।
इसरायल का पलटवार और युद्ध की आशंका
हमले के बाद इसरायल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, “जो हमें चोट पहुंचाएगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। इसरायल आज शाम गाजा युद्ध को तेज करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट वोटिंग करने वाला है। हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ‘हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ दागने की पुष्टि की। वे अक्टूबर, 2023 से इसरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। रविवार को गाजा में इसरायली हमलों में सात फलस्तीनी नागरिक मारे गए, जिनमें दो छोटे बच्चे और उनके माता-पिता भी शामिल थे। वहीं इसरायली सेना के दो जवान भी मारे गए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)