/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/cbse-scholarship-50-2025-09-08-11-45-55.png)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो देश रूस के साथ व्यापारिक संबंध बनाए हुए हैं,उन पर आर्थिक दंड लगाना सही कदम है।
रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना सही विचार
एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा रूस से संबंध रखने वाले देशों पर लगाए गए टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाना एक सही विचार है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात को लेकर पश्चिमी देशों, खासतौर पर अमेरिका में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रूस पर लगे प्रतिबंधों का असर कमजोर पड़ रहा है।
जेलेंस्की ने मोदी-शी-पुतिन की बैठक को लेकर जताई चिंता
जेलेंस्की से जब एससीओ सम्मेलन के दौरान मोदी, पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संयुक्त उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इशारों में कहा कि ऐसे दृश्य रूस को अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रदान करते हैं, जबकि वह यूक्रेन में युद्ध जारी रखे हुए है। साक्षात्कार में यह भी चर्चा हुई कि क्या इन बैठकों से अमेरिका की रणनीति विफल हो रही है। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि जब ऐसे नेता रूस के साथ मंच साझा करते हैं तो प्रतिबंधों की धार कमजोर पड़ती है।
ट्रंप-पुतिन बैठक पर भी जेलेंस्की ने जाहिर की नाराजगी
पिछले महीने अमेरिका के अलास्का में हुई डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बारे में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूक्रेन को वहां आमंत्रित नहीं किया गया। पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे और ट्रंप ने उन्हें वह मंच दे दिया। लेकिन मैं तब तक मॉस्को नहीं जा सकता जब तक मेरा देश मिसाइलों के घेरे में है। अगर कोई मिलना चाहता है तो वो कीव आ सकता है।
ट्रंप ने कहा भारत और रूस चीन के पाले में
अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी आयात टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत टैरिफ पहले ट्रंप प्रशासन द्वारा और 25 प्रतिशत हाल ही में रूसी तेल खरीद के चलते जोड़ा गया है। एससीओ सम्मेलन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तीखा बयान देते हुए कहा कि लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। उनका भविष्य एक साथ लंबा और समृद्ध हो!ट्रंप ने यह टिप्पणी मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की एक साझा तस्वीर को साझा करते हुए की, जो सम्मेलन के दौरान ली गई थी और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
zelensky | pm narendra modi | Tariff | Extra Tariff India Russia Oil