Advertisment

IPL Playoff Scenarioa: राजस्‍थान बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल, दिल्‍ली के लिए राह ए प्‍लेऑफ मुश्किल

17 मई को आईपीएल 2025 का 58वा मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही कोलकाता आईपीएल से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
IPL playoff scenario
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 17 मई को आईपीएल 2025 का 58वा मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही कोलकाता आईपीएल से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई। आरसीबी पोइंट टेबल में अभी टॉप पर है। उसके 17 अंक हैं। 

प्‍लेऑफ की रेस में अब केवल टीमें

बेंगलुरु - बेंगलुरु के 11 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स हो गए। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। अब RCB बचे हुए 2 में से एक भी मैच जीत कर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी। टीम को टॉप-2 फिनिश करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। RCB in IPL 2025

पंजाब- पंजाब किंग्स आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना 12वां मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम 11 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। अगर पंजाब भी राजस्थान को हराने में कामयाब रहता है तो उनके खाते में 17 पॉइंट्स हो जाएंगे और उन्हें भी प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। इसके बाद वह भी टॉप-2 में अपनी जगह बनाने को देखेगी।

PBKS IPL 2025

गुजरात टाइटंस- गुजरात टाइंटस आज के मैच को जीतकर प्‍लेऑफ के लिए टिकट कटा सकती है। दिल्‍ली को हराकर उसके 18 अंक हो जाएंगे। गुजरात अगर आज हारी तो उन्हें फिर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए 2 में से 1 मैच में जीत की जरूरत पड़ेगी।

Advertisment

IPL playoff scenario

दिल्‍ली कैपिटल्‍स- टीम इस समय पांचवे नम्‍बर पर है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 11 में से 6 मैच जीते हैं। उसके अभी 13 अंक हैं। आज जीतकर DC तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है। टीम अगर हार गई तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए फिर बचे हुए दोनों मैच जीतने ही पड़ेंगे।

DC IPL 2025

मुम्‍बई- MI के खाते में फिलहाल 14 अंक हैं और उनके दो मैच बाकी है। टीम को सर्वाधिक 18 अंक तक पहुंचने और क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। कोई भी चूक उनके लिए बड़ा खतरा बन सकती है। अगर टीम एक मैच हारती है तो उनकी गाड़ी 16 अंकों तक रुक जाएगी, ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ सकता है।

mumbai indians, IPL 2025

कोलकाता- कोलकाता के 13 मैचों में 5 जीत और 2 बेनतीजा मैच से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम अब हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 14 पॉइंट्स तक ही पहुंचेगी, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है।

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स- लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा। लखनऊ के 11 मैचों में 10 अंक है। टीम अपने बचे हुए मैच जीतकर भी 16 अंक ही हासिल कर पाएगी। प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। 

आपको बता दें कि सीएसके, हैदराबाद, राजस्‍थान और कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। 

GT | LSG 

IPL DC mi rcb GT LSG
Advertisment
Advertisment