Advertisment

कुदरत के फरिश्‍तों ने किया Virat Kohli को सलाम, बेंगलुरु में दिखा अद्भुत नजारा

शनिवार 17 मई को आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश में धुल गया। बारिश के दौरान मैदान पर अद्भुत नजार देखने को मिला, जिसे कुदरत को करिश्‍मा कहना गलत नहीं होगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

author-image
Suraj Kumar
virat kohli in bengaluru
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरु, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। शनिवार 17 मई को आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश में धुल गया। विराट के फैंस उनको ट्रिब्‍यूट देने के लिए 18 नम्‍बर की व्‍हाइट जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे। हालांकि इस मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका। बेंगलुरु में देर रात तक बारिश होती रही। बारिश के दौरान मैदान पर अद्भुत नजार देखने को मिला, जिसे कुदरत को करिश्‍मा कहना गलत नहीं होगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Advertisment

मैदान के ऊपर से गुजरा सफेद कबूतरों का झुंड 

सभी क्रिकेट फैंस उस समय दंग रह गए, जब सफेद कबूतरों का झुंड मैदान के ऊपर से गुजरा । दरअसल बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर एक पक्षियों का ग्रुप उड़ रहा था, ये पूरे सफेद थे ओर स्टेडियम के ऊपर चक्कर लगा रहे थे। जिसके बाद फैंस कहने लगे कि देखो ये सफेद पक्षी भी कोहली के सम्मान में स्टेडियम आए हैं। 

Advertisment

टेस्‍ट जर्सी पहनकर मैदान पर पहुंचे विराट के फैंस 

विराट के शानदार करियर को सम्मान देने के लिए बेंगलुरु के फैंस ने एक मुहिम शुरू की थी। वे चाहते हैं कि मैच देखने आने वाले सभी लोग सफेद कपड़े पहने। सफेद रंग टेस्ट क्रिकेट का प्रतीक है। यह कोहली को एक विदाई संदेश होगा। सोशल मीडिया पर यह मुहिम खूब चली। 'विराट के लिए सफेद पहनो' के संदेश और पोस्टर खूब वायरल हो रहे।

12 मई को टेस्‍ट क्रिकेट से लिया था संन्‍यास 

Advertisment

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लिया। एक दशक से अधिक, लगभग 14 साल के अपने शानदार करियर के बाद इस मुकाम पर पहुंचे। उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में गिना जाता है। 9000 से ज्यादा टेस्ट रन, 30 शतक और बेजोड़ प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ उन्होंने भारतीय और विश्व क्रिकेट पर गहरा प्रभाव डाला है। 

Virat | virat kohli | Virat Kohli Retire | rcb | IPL 

Virat virat kohli IPL rcb Virat Kohli Retire
Advertisment
Advertisment