Advertisment

IPL 2025: DC के खिलाफ मैच से Ravichandran Ashwin करेंगे वापसी ?

आईपीएल 2025 के 17वे मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना डेल्‍ही कैपीटल्‍स से चेपॉक के मैदान में होगा। चेन्‍नई का अब तक सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है

author-image
Suraj Kumar
R ashwin, IPL, CSK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल2025 के 17वे मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना डेल्‍ही कैपीटल्‍स से चेपॉक के मैदान में होगा। चेन्‍नई का अब तक सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है। वहीं, दिल्‍ली अंक तालिका में मजबूत नजर आती है। दिल्‍ली ने अभी तक सीजन के दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 

चेपॉक पर कुछ ऐसा है दिल्‍ली का रिकॉर्ड 

डीसी का चेपॉक में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनो टीमों के बीच इस मैदान पर नौ मुकाबले हुए हैं, जिसमें सीएसके को सात जबकि डीसी को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो 30 मुकाबलों में सीएसके की टीम 19-11 से आगे है। हालांकि 2020 से हुए नौ मुकाबलों में डीसी 7-2 से आगे है। इस सीजन डीसी का फॉर्म भी बहुत अच्छा है, वहीं सीएसके को अभी भी मोमेंटम प्राप्त करना है। ऐसे में डीसी चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है।

स्पिन गेंदबाजी होगी देखने लायक 

चेपॉक की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। सीएसके की टीम में रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन और  नूर अहमद जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं , वहीं डीसी के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे नाम हैं। हालांकि अब तक अश्विन, जड़ेजा और अक्षर पटेल की फॉर्म अब तक नजर नहीं आई है। लेकिन ये मैच विनर खिलाड़ी वापसी करना जानते हैं। चेपॉक की पिच पर टर्न बॉल देखने लायक होगी। 

अश्चिन पर रहेंगी सबकी निगाहें 

अश्विन का आईपीएल में अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी भी ऊंची रही है। अश्विन से इस मैच में ये उम्‍मीद रहेगी कि वे  इस मैच से अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं। 

Advertisment
Advertisment