Advertisment

इन बॉलर्स ने wide ball फेंकने का बना डाला रिकॉर्ड, CSK का ये गेंदबाज है सबसे आगे

आईपीएल 2025 इस समय अपने पीक पर है। टूर्नामेंट में  अब तक 45 से ज्‍यादा मुकाबले खेले जा  चुके हैं। इस सीजन में कुछ कुछ गेंदबाज अपनी वाइड बॉल फेंकने की आदत के चलते भी सुर्खियों में हैं।

author-image
Suraj Kumar
most wide ball in IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्सआईपीएल(IPL)2025 इस समय अपने पीक पर है। टूर्नामेंट में  अब तक 45 से ज्‍यादा मुकाबले खेले जा  चुके हैं। टी20 फार्मेट में एक -एक बॉल महत्‍वपूर्ण होती है। इस सीजन में कुछ कुछ गेंदबाज अपनी वाइड बॉल फेंकने की आदत के चलते भी सुर्खियों में हैं। मैच में एक भी वाइड बॉल टीम पर प्रेशर डालती है। आज हम आपको बताएंगे इस सीजन सर्वाधिक वाइड बॉल फेंकने वाले बॉलर्स के बारे में। 

सबसे अधिक वाइड बॉल फेंकने वाले बॉलर्स 

महीश पथिराना

matheesha pathirana

इस सूची में सबसे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स (csk)  के तेज गेंदबाज महीश पथिराना का नाम है, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक 28 वाइड बॉल फेंकी हैं। उनकी तेज गति और यॉर्कर डालने की कोशिशें कई बार नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं, जिससे अतिरिक्त रन विपक्षी टीम को मिल जाते हैं।

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur

Advertisment

लखनऊ सुपरजायंट्स के शार्दुल ठाकुर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 21 वाइड बॉल फेंकी हैं। शार्दुल की स्विंग और विविधताओं के प्रयोग के चलते वे अक्सर लाइन से भटक जाते हैं, जो टीम के लिए दबाव का कारण बनता है।

जोफ्रा आर्चर

jofra archer

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस सूची में पीछे नहीं हैं। उन्होंने 20 वाइड बॉल फेंकी हैं। आर्चर अपनी रफ्तार और बाउंसर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई मौकों पर उनकी गेंदें लेग स्टंप के बाहर निकल जाती हैं।

मोहम्मद सिराज

Advertisment

mohammed siraj

गुजरात टाइटंस के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अब तक 20 वाइड बॉल फेंकी हैं। सिराज नई गेंद से अच्छी स्विंग हासिल करते हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी लाइन बिगड़ने की घटनाएँ देखी गई हैं, जिससे वाइड बॉल्स की संख्या बढ़ी है।

 तुषार देशपांडे 

tushar deshpande

Advertisment

वहीं राजस्‍थान राॅयल्‍स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी अब तक 19 वाइड बॉल फेंकी हैं। देशपांडे की पेस अटैक में आक्रामकता का असर उनकी लाइन पर पड़ा है, जिससे वाइड बॉल्स की गिनती बढ़ी है। 

मिशेल स्टार्क

mitchell starc

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी अब तक 19 वाइड बॉल फेंकी हैं। स्टार्क अपनी तेज गेंदबाजी के दौरान अक्सर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद निकालने की कोशिश करते हैं, जिससे वाइड देना पड़ता है।

csk IPL
Advertisment
Advertisment