Advertisment

क्‍या Dhoni बने रहे CSK के लिए विलेन, क्‍याें उठ रहे सवाल? पढि़ए पूरी खबर

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चेन्‍नई की यह इस सीजन की लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं

author-image
Suraj Kumar
dhoni ipl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

IPL 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चेन्‍नई की यह इस सीजन की लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ MS DHONIके बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। धोनी को दुनिया के सबसे बेस्‍ट फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। उनको निचले क्रम पर बैटिंग करना पसंद है। लेकिन ये अब टीम पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। 

बैटिंग ऑर्डर से क्‍या आ रहा है फर्क 

धोनी अब लगातार आईपीएल में बहुत निचले क्रम पर बैटिंग कर रहे हैं। वे इस मैच में भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। धोनी के बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे उतरने से एक बार फिर सीएसके को फायदा नहीं हुआ।

चेपॉक में धोनी ने की 9 नम्‍बर पर बैटिंग 

इससे पहले चेपॉक में 28 मार्च को आरसीबी के हाथों सीएसके को 17 साल बाद घर पर हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम 197 रनों का पीछा कर रही थी। इस बार धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में दो छक्के भी लगाए। धोनी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी पारी के बावजूद सीएसके को 50 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

क्‍या कहते हैं धोनी के बैटिंग के आंकड़े 

2023 से लेकर अब तक धोनी के आंकड़ों पर गौर करें तो वह बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आ रहे हैं, जिससे टीम को फायदा नहीं हो रहा है। खासतौर पर जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो। एक आंकड़े के अनुसार, साल 2023 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में सीएसके ने रन चेज करते हुए जितने भी मैच जीते हैं, उनमें धोनी की बल्लेबाजी का योगदान न के बराबर रहा है। 

Advertisment

इस अवधि में चेज के दौरान सीएसके द्वारा जीते गए तीन मैचों में धोनी का योगदान सिर्फ तीन रन है। इन मैचों में धोनी ने तीन पारियों में 9 गेंदों का सामना करते हुए तीन ही रन बनाए। आईपीएल 2025 का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। टीम ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। आंकड़ों के नजर में धोनी रन बना रहे हैं लेकिन इससे उनकी टीम को कोई फायदा नहीं हो रहा है। 

5 अप्रैल को है चेन्‍नई का अगला मुकाबला 

टीम का अगला मैच 5 अप्रैल को डीसी के खिलाफ होगा। ऐसे में देखना होगा कि धोनी के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव होता है या फिर वो उसी नम्‍बर पर खेलते नजर आएंगे। 

IPL 2025 MS DHONI
Advertisment
Advertisment